NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
X
राजस्थान (Rajasthan) में कोटा (Kota) जिले के तलवंडी (Talvandi) इलाके में नीट (medical entrance exam) की तैयारी (Preparation) कर रही 19 साल की एक छात्रा ने कथित रूप से आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस छात्रा (Student) की पहचान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) की राशि जैन के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर...

Kota News: राजस्थान (Rajasthan) में कोटा (Kota) जिले के तलवंडी (Talvandi) इलाके में नीट (medical entrance exam) की तैयारी (Preparation) कर रही 19 साल की एक छात्रा ने कथित रूप से आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस छात्रा (Student) की पहचान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) की राशि जैन के रूप में हुई है जो एक साल से यहां राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी और उसे सात मई को यह परीक्षा (Exam) देनी थी। जवाहर नगर थाने के सहायक क्षेत्राधिकारी वासुदेव ने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने छात्रावास (Hostel) के बाहर नजर आयी थी और जब मंगलवार सुबह को काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई, जब छात्रावास अधीक्षक (Hostel Warden) ने पुलिस को इस बारे में खबर दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची और उसने कमरा खोला तो राशि फांसी पर लटकी मिली। उन्होंने बताया कि राशि की मेज पर कई दवाइयों (Medicines) के पैकेट मिले लेकिन उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है।

बीमारी के कारण पढ़ाई पर नहीं लग रहा था ध्यान

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि राशि बीमारी के कारण अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने पाने के कारण परेशान थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को राशि का शव उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। जांच के लिए अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया।

Tags

Next Story