Gujarat Police के सिपाही राजस्थान में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, Video Viral

Gujarat Police के सिपाही राजस्थान में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, Video Viral
X
ACB ने राजस्थान के उदयपुर से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गुजरात पुलिस के दो सिपाहियों को दबोचा है। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दो पुलिस कर्मियों (two police constables) को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए (taking bribe) पकड़ा (Arrested) है। खास बात यह है कि यह पुलिसकर्मी राजस्थान के नहीं, बल्कि गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के हैं। दोनों पुलिसकर्मी 1.10 लाख रुपये की रिश्वत लेकर भाग रहे थे। तभी ACB ने दोनों को फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क से दबोचा। इसी दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है। दोनों पुलिस कर्मी गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) जिले में तैनात हैं और उदयुर के एक व्यक्ति से वहां दर्ज एक मुकदमे में नाम हटवाने के बदले में रिश्वत वसूलने आये थे।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकरी के अनुसार, उदयपुर की ACB यूनिट को शहर के एक शराब कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कारोबारी ने बताया कि उसके ऊपर गुजरात के गांधीनगर जिले के रखियाल पुलिस थाने में शराब तस्करी से संबंधित एक मुकदमा दर्ज है। दर्ज मुकदमे में नाम हटवाने के लिए थाने में तैनात हेड कांस्टेबल महेश भाई चौधरी और भरत भाई पटेल उससे दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मी रिश्वत ना देने पर उसे फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। कारोबारी की शिकायत पर ACB उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में ACB की स्पेशल यूनिट ने रिश्वत मांग रहे पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।

शक होने पर भागने लगाए पुलिस कर्मी

ACB के कहने पर कारोबारी ने रिश्वत देने के लिए दोनों पुलिसकर्मियों को उदयपुर बुलाया। ACB की टीम पहले ही उस स्थान पर मौजूद थी। पुलिस कर्मियों ने आकर कारोबारी से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी, लेकिन मोल-भाव करते हुए 1.10 लाख पर बात तय हो गई। जैसे ही व्यापारी ने उन्हें पैसे दिए, पहले से ही तैनात ACB की टीम दोनों पुलिस कर्मियों की ओर बढ़ी। इसपर पर दोनों पुलिस कर्मियों को शक हो गया और वे भागने लगे। एक पुलिसकर्मी को ACB ने मौके से ही दबोच लिया और दूसरे पुलिसकर्मी को भागते हुए बीच सड़क से दबोचा। इसी की किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tags

Next Story