Gujjar Reservation Movement : आंदोलन अभी भी जारी, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अब दर्ज होगा मामला

जयपुर। राजस्थान में गुर्जरों की आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन उग्र होता जा रहा है। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं। वहीं इस आंदोलन की वजह से दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक लगातार 9वें दिन भी बाधित है। इसके कारण इस मार्ग की ट्रेनों को डाइवर्ट करने का सिलसिला भी जारी है। अब आंदोलनकारियों से उकताए रेल प्रशासन और आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक बाधित करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है। आरपीएफ ने ट्रैक बाधित करने वालों की पहचान कर ली है। इन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
केस दर्ज के बाद क्या होगा?
प्रदर्शनकारियों पर अगर केस दर्ज होता है तो उनके सामने कई मुश्किलें सामने आ सकती हैं। रेलवे केंद्र के अधीन आता है। इसलिए राज्य सरकार इन लोगों के खिलाफ दर्ज किये गये केस वापस भी नहीं ले सकेगी। केस दर्ज होने पर ट्रैक पर बैठे युवाओं को भविष्य में सरकारी नौकरियों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, खेलमंत्री अशोक चांदना सोमवार को हिंडौन सिटी जाएंगे। वहां उनका गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ आंदोलन को लेकर बैठक प्रस्तावित है।
हिंडौन-बयाना सड़क मार्ग पर लगाया जाम
आंदोलनकारियों ने हिंडौन-बयाना सड़क मार्ग पर फिर जाम लगा दिया है। वहीं, उपद्रवियों ने पीलूपुरा पुलिस चौकी में खड़ी बाइक को भी रविवार को आग लगा दी थी। इससे एकबारगी माहौल गरमा गया था, लेकिन बाद में समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया। आंदोलनकारी गत 9 दिनों से ट्रक पर कब्जा कर वहां धमाल मचा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS