हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार को फिर चेताया, दिल्ली में हुई हिंसक घटना की आड़ में किसानों को हटाया तो भुगतने पड़ेंगे अंजाम

जयपुर। देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि विधेयकों को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हिंसक घटना हुई उसके बाद तो यह मामला तूल और भी ज्यादा पकड़ता जा रहा है। वहीं किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर और भी ज्यादा बढ़ गया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा है कि यदि किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुई हिंसक घटना की आड़ में शांतिपूर्वक चल रहे पड़ाव को हटाया गया तो इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे। रालोपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को यदि जबरन हटाया तो देश का किसान और जवान चुप नहीं बैठेगा। 26 जनवरी को हुई हिंसक घटनाओं की रालोपा सहित विभिन्न पार्टियों ने पहले ही निंदा की है। मगर उन घटनाओं की आड़ में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार बदनाम कर रही है।
लोकसभा में उठाएंगे किसानों से जुड़े मुद्दे
सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में रालोपा का पड़ाव शाहजहांपुर बॉर्डर पर जारी रहेगा। उन्होंने कहा हम लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में हैं। बेनीवाल ने कहा है कि लोकसभा में भी किसानों से जुड़े मुद्दों और खरीद पर कानून बनाने सहित तमाम मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। किसानों के खिलाफ हर साजिश को विफल किया जाएगा। बता दें कि 26 जनवरी को हुई हिंसक घटनाओं की रालोपा सहित विभिन्न पार्टियों ने पहले ही निंदा की है। मगर उन घटनाओं की आड़ में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार बदनाम कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS