हरियाणा की रहने वाली छात्रा ने सीकर में 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, जान बची तो लोग करने लगे पुलिस की सराहना

Rajasthan Crime News: राजस्थान के सीकर में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा के छलांग लगाते ही नीचे खड़े लोग अनहोनी की आशंका से सहम उठे। हालांकि पलभर में ही एक जाल आया, जिसमें छात्रा को सुरक्षित लपक लिया गया। इसके बाद छात्रा को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। छात्रा की जान बचने के लिए लोग अब सीकर पुलिस की सराहना करते थक नहीं रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीकर शहर की पिपराली रोड पर एक निजी छात्रावास है। यहां मंगलवार को एक छात्रा हॉस्टल की 5वीं मंजिल पर चढ़ गई। इसके बाद वो धमकी देने लगी कि नीचे कूदकर जान देगी। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। पुलिस भी आनन फानन मौके पर पहुंची और छात्रा को समझाया कि अगर कोई परेशानी है तो उसका समाधान कराया जाएगा, लेकिन जान देना ठीक बात नहीं है। पुलिस की इस समझाइश के बावजूद भी छात्रा धमकी देती रही। यही नहीं, छात्रा बेहद ही निराश भी नजर आई।
उधर समझाया तो इधर बिछाया जाल
पुलिस एक तरफ जहां छात्रा को नीचे उतारने का प्रयास कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ नीचे जाल भी बिछाया जा रहा था ताकि अगर वो छलांग लगा दे तो उसे सुरक्षित उतार दे। लोग उस वक्त सकपका गए, जब बात करते-करते अचानक छात्रा ने छलांग लगा दी। कई लोगों ने तो अनहोनी की आशंका के चलते आंखें ही बंद कर लीं। उधर, पहले से तैयार पुलिस ने जाल को फैलाया, जिसमें छात्रा सीधे उसी जाल में आ गिरी। इसके बाद छात्रा को सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। उसे मामूली चोट लगी है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ है।
इस बात पर थी परेशान छात्रा
पुलिस ने बताया कि इस छात्रा की पहचान हरियाणा की रहने वाली है। छात्रा के मां की मौत कुछ साल पहले हो गई थी और तीन महीने पहले उसके पिता की भी मौत हो गई थी। इसके कारण छात्रा मानसिक रूप से परेशान थी और आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। उद्योग नगर थाना पुलिस अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि छात्रा पूरी तरह सुरक्षित हैं। उसकी काउंसिलिंग कराई जाएगी ताकि उसके मन में आत्महत्या करने के विचार न आए। साथ ही, जिला पुलिस अधीक्षक ने इस छात्रा की जान बचाने वाली टीम की भी सराहना की है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS