rajasthan crisis : हाईकोर्ट ने सोमवार तक नोटिस पर लगाई रोक, अब 21 को होगी सुनवाई

rajasthan crisis : हाईकोर्ट ने सोमवार तक नोटिस पर लगाई रोक, अब 21 को होगी सुनवाई
X
राजस्थान में जारी सियासी रस्साकशी का दौर जारी है। मख्यमंत्री अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट का मुद्दा अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। शु्क्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों को पार्टी व्हिप के उल्लंघन के मामले में विधानसभा स्पीकर की ओर से नोटिस जारी किया गया है। फिलहाल, हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख टाल दी है। अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई तय की गई है। तब तक विधानसभा के स्पीकर कोई कार्यवाई नहीं कर सकेंगे।

जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी रस्साकशी का दौर जारी है। मख्यमंत्री अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट का मुद्दा अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। शु्क्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों को पार्टी व्हिप के उल्लंघन के मामले में विधानसभा स्पीकर की ओर से नोटिस जारी करने केे खिलाफ सुनवाई हुई। फिलहाल, हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख टाल दी है। अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई तय की गई है। तब तक विधानसभा के स्पीकर कोई कार्यवाई नहीं कर सकेंगे। हाईकोर्ट के इस फैसले से सचिन पायलट और उनके विधायकों को कुछ दिन की राहत मिली है।

बता दें कि राजस्थान में सचिन पायलट समेत उनके 19 समर्थित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस देने का मामला गुरुवार को हाई कोर्ट पहुंचा था। वहीं एसओजी अब पायलट खेमे के दो विधायकों के वॉइस सैंपल हासिल करने की कवायद में है। जानकारी के मुताबिक, एसओजी की टीम जयपुर से गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है।

बता दें कि वायरल ऑडियो टेप मामले में गजेंद्र सिंह, कांग्रेस से निलंबित विधायक भंवरलाल शर्मा और हिरासत में लिए गए संजय जैन के खिलाफ राजद्रोह के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें आपराधिक षडयंत्र रचने की धारा भी लगाई गई है। अशोक राठौड़ (एडीजी- एटीएस और एसओजी) ने बताया कि गुरुवार को सामने आए ऑडियो टेप को लेकर कांग्रेस नेता महेश जोशी की ओर से दो शिकायतें मिली थीं। इसके बाद धारा 124(ए) (राजद्रोह) और 120(बी) (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस बीच इन विधायकों से पूछताछ के लिए राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप दिल्ली रवाना हो गई है। ऐसे में राजस्थान एसओजी के दिल्ली आने की खबर के बाद हलचल बढ़ गई है। मानेसर में आईटीसी ग्रांड होटल के आस-पास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है। जिसमें हरियाणा पुलिस ने नए सिरे से बैरिकेटिंग की है।

Tags

Next Story