हनीट्रैप मामला : सोशल मीडिया पर फर्जी नाम बनाकर पाक एजेंसी को देता था भारतीय सेना की सूचना, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

हनीट्रैप मामला : सोशल मीडिया पर फर्जी नाम बनाकर पाक एजेंसी को देता था भारतीय सेना की सूचना, पुलिस ने इस तरह पकड़ा
X
राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने एक 42 वर्षीय व्यक्ति को पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जैसलमेर के लाठी गांव निवासी सत्यनारायण पालीवाल के रूप में की गई है।

जैसलमेर। राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने एक 42 वर्षीय व्यक्ति को पाकिस्तान के लिये जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जैसलमेर के लाठी गांव निवासी सत्यनारायण पालीवाल के रूप में की गई है। आरोपी सोशल मीडिया पर छदम नाम से पाकिस्तान खूफिया एजेंसी की महिला एजेंट के संपर्क में था और भारतीय सेना की सूचना पाकिस्तानी महिला एजेंट को उपलब्ध करवाता था। काफी समय से इंटेलिजेंस आरोपी पर नजर रखे हुए थी। आरोपी सत्यनारायण के खिलाफ सीआइडी विशेष शाखा जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 192 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के मोबाइल में भारतीय सेना संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।

अभी नहीं थमा हनी ट्रैप का मामला

केवल एक फोन कर या सोशल साइट पर महिला मित्र के झांसे में लेकर जानकारियां हासिल करने का आइएसआइ का पैतरा एक बार फिर सुर्खियों में है। महिला के माध्यम से, कभी प्रेम तो कभी अपार धन देने का लालच देकर झांसे में लेने का खेल अभी तक थमा नहीं है। इस खेल में लालच के दलदल में कई लोग फंस रहे हैं, तो कोई अज्ञानता का शिकार भी हो रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान से सटा सरहदी जैसलमेर जिले की पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में आए दिन हो रहे सैन्य अभ्यास होते रहते हैं। मिसाइल व युद्धक हथियारों के परीक्षण के लिए अनुकूल क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में पड़ौसी मुल्क की नजर इन पर गड़ी रहती है।

Tags

Next Story