Rajasthan: सीकर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 दोस्तों की मौत

Rajasthan: सीकर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 दोस्तों की मौत
X
राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में बुधवार को सुबह कार और ट्रक की टक्कर हो गई। कार में चार लोग सवार थे, सभी की मौके पर ही मौत हो गई। चारों लोग जोधपुर (Jodhpur) से हिमाचल (Himachal) घूमने जा रहे थे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के फतेहपुर इलाके में बुधवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा कार और ट्रक के टकराने से हुआ, जिसमें राजस्थान पुलिस के जवान सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चारों मृतकों को कार से निकालकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए जिला अस्पताल भेजा।

जोधपुर से हिमाचल घूमने जा रहे थे चारों युवक

मीडिया रिपोर्ट्स (Media reports) के मुताबिक, जोधपुर (Jodhpur) से चार युवक घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) जा रहे थे। चारों आपस में दोस्त थे। जब कार सीकर जिले के फतेहपुर (Fatehpur) थाना क्षेत्र के मरडाटू गांव के पास पहुंची तो एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक भी सड़क से उतरकर नीचे मिट्टी में धंस गया। टक्कर के बाद कार पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई और कार में सवार युवकों के शव बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने काफी मशक्कत करके चारों का शव बाहर निकाला। हादसे की वजह ओवर स्पीड (Over speed) बताई जा रही है।

Also read- Rajasthan: एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, फफक पड़ा पूरा गांव

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया चारों का शव

फतेहपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6 बजे एनएच 58 पर मरडाटू गांव के पास हुआ। यहां एक अनियंत्रित कार ट्रक से टकरा गई। कार में चार युवक सवार थे, जो हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे थे। चारों जोधपुर के रहने वाले थे, जिनमें एक राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस ने चारों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिए हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Also read- राजस्थान के धौलपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा, एक की मौत

Tags

Next Story