बड़ी कामयाबी : गणतंत्र दिवस से पहले कालका से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद गणतंत्र दिवस से पहले सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की बड़ी कामयाबी मिली। पंचकूला के कालका से भारी मात्रा में हथियारों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग ने सीआईडी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह के नेतृत्व में कालका के गांव टगरा कलीराम के एक घर में छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। उन्होंने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि गांव टगरा कलीराम में एक घर में भारी मात्रा में हथियार छिपा कर रखा गया है।टीम छापा मारकर एक आरोपी और मौके से 32 बोर पिस्टल, 2 मैगजीन, 16 जिंदा राउंड पिस्टल कारतूस, एक 12 बोर बंदूक, 4 जिंदा राउंड बंदूक के, 4 जिंदा कारतूस AK-47 के, 2 गंडासियां, 3 तलवारें और 2 खुखरी बरामद की। पुलिस ने मौके से आरोपी तरविंदर को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने आरोपी के खिलाफ कालका पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट के हमले का अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों को आशंका है कि 26 जनवरी तक आतंकी दिल्ली से सटे हरियाणा में अपना ठिकाना बना सकते हैं इसके चलते हरियाणा में पुलिस ने होटलों व रेलवे स्टेशन आदि पर निगरानी बढ़ा दी है। होटलों पर औचक निरीक्षण के लिए अभियान शुरू किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS