सीएम गहलोत ने दिखाई दरियादिली, बोले- सचिन आज भी वापसी करें तो खुशी से गले लगाऊंगा

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ दिन से बवाल मचा हुआ है। वजह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की दूरियां। जहां सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के खिलाफ बगावत के तैवर अपना रखे हैं, वहीं गहलोत भी पायलट के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ रहे। मगर एक टीवी इन्टरव्यू में दरियादिली दिखाई है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अगर आज भी वापसी के लिए तैयार हो जाते हैं तो मैं खुशी से गले लगाकर उनका स्वागत करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जानते हैं कि मैं सचिन पायलट के खिलाफ नहीं हूं।
सीएम गहलोत ने कहा कि मेरी पायलट से पिछले एक साल से कोई बातचीत नहीं हुई है क्योंकि वो मेरी सरकार गिराने की साजिश में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि जब से मेरी सरकार बनी है वह सरकार गिराने की कोशिश में हैं। लेकिन फिर भी सब कुछ भुला कर अगर वो कांग्रेस में वापसी करना चाहें तो उनका स्वागत है।
गहलोत ने कहा कि घर का झगड़ा घर में निपटाना चाहिए था, घर के झगड़े में दुश्मन के साथ मिलकर राजनीति करेंगे, खेल करेंगे तो क्या बचेगा? उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी होना बुरा नहीं है, लेकिन अतिमहत्वाकांक्षी होकर फ़ाउल खेलना ठीक नहीं है। सीएम ने आगे कहा कि जब मैं एमपी बना था तब सचिन 3 साल के थे, मेरा उनके प्रति और उनके परिवार के प्रति स्नेह है। मैं पायलट को तब से जानता हूं जब वह महज तीन वर्ष के थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान यह अच्छी तरह जानते हैैं कि मैं पायलट के खिलाफ नहीं हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS