Jaipur Weather: गुलाबी नगरी जयपुर में घूमने न जाएं, हर जगह दिखेगा जलभराव

Jaipur Weather: गुलाबी नगरी जयपुर में घूमने न जाएं, हर जगह दिखेगा जलभराव
X
Jaipur Weather: राजस्थान में पिछले 18 घंटे से हो रही बारिश ने गुलाबी नगरी जयपुर को जलमग्न कर दिया है। राजधानी जयपुर में सुबह चार बजे से तेज बारिश हो रही है, ऐसे में अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस समय बिल्कूल न बनाएं। पढ़िये डिटेल्स...

Jaipur Weather: राजस्थान में पिछले 18 घंटे से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में भी सुबह चार बजे से तेज बारिश जारी है, जिससे गुलाबी नगरी के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। केवल रास्तों पर नहीं बल्कि घरों के भीतर भी पानी घुस गया है। मोहर्रम की छुट्टी होने के कारण नौकरीपेशा लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं, वहीं व्यापार करने वाले भी घर से निकल नहीं पा रहे हैं। तेज बारिश के चलते केवल बसों पर ही नहीं, बल्कि ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है। कई ट्रेनों को तो रद्द करना पड़ा है।

आईएमडी के मुताबिक, जयपुर और भारतपुर संभाग में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं हल्की, कहीं मध्यम और कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की संभावना के अनुरूप आज सुबह चार बजे से ही जयपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया था। सुबह 11 बजे तक बारिश चलती रही, जिसकी वजह से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। जयपुर के अलावा सीकर के श्रीमाधोपुर, फतेहपुर, लोसल में भी बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन 19 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर समेत कुल 19 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अजमेर, जोधपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, दौसा, नागौर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बीकानेर, करौली, धौलपुर, हनुमानगढ़ में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें... जेपी नड्डा ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

पर्यटकों की भी बढ़ी मुश्किलें

जयपुर से विदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंचते हैं। तेज बारिश के चलते विदेशी पर्यटक भी होटलों में कैद होकर रह गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि तीन अगस्त तक बारिश का दौर चल सकता है।

Tags

Next Story