राजस्थान में अब कोरोना के संदिग्ध मरीजों के शव परिवार वालों को सौंपे जाएंगे

राजस्थान में अब कोरोना के संदिग्ध मरीजों के शव परिवार वालों को सौंपे जाएंगे
X
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज की मौत हो जाने पर उसका शव सम्बद्ध परिवार वालों को सौंपने का फैसला किया है ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सके। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते फिलहाल यह काम स्थानीय निकायों द्वारा करवाया जा रहा था।

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीज की मौत हो जाने पर उसका शव सम्बद्ध परिवार वालों को सौंपने का फैसला किया है ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सके। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते फिलहाल यह काम स्थानीय निकायों द्वारा करवाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हर संदिग्ध मामले में मृतक की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाना अनिवार्य नहीं है। केवल उसे मामले में जांच करवाई जाए जिसमें मृतक की मौत 'आईएलआई' और 'एसएआरआई' लक्षणों से हुई है। संदिग्ध मामलों में मृतक के शव को कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच करवाए बिना ही उसके परिवार वालों को सौंपा जा सकेगा। इस तरह के मामलों में सम्बद्ध परिवार वालों को तय नियमों का पालन करना होगा।

संक्रमण के 721 नए मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मंगलवार को राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1158 हो गयी। वहीं, राज्य में 721 नए संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 721 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 93257 हो गयी है। फिलहाल राज्य में 15,632 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर के 107, कोटा के 89,जोधपुर के 84, व अलवर के 69 मामले शामिल हैं।

Tags

Next Story