राजस्थान में भाजपा द्वारा किए गए सेवा कार्यों की 'ई-बुक' का लोकार्पण

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राज्य में भाजपा द्वारा किये गये सेवा कार्य हर किसी को दिखते हैं और कोरोना वायरस संक्रमण महामारी में पार्टी कार्यकर्ताओं के जनसेवा कार्यों की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है। पूनियां ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में किये गये जनसेवा के कार्यों के संकलन की 'ई-बुक' का यहां लोकार्पण किया।
पूनियां बोले- भाजपा का सेवा कार्य शीशे की तरह साफ
इस अवसर पर पूनियां ने कहा कि देशभर में भाजपा द्वारा किये गये सेवा कार्य हर किसी को दिखते हैं और वह शीशे की तरह साफ हैं। पूरी दुनिया पर जब कोरोना वायरस का संकट आया तो उस दौरान आपदा को अवसर बनाकर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किये बिना जनसेवा के कार्य किये जिनकी दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है। कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों के जैसलमेर के एक होटल में रुके होने पर कटाक्ष करते हुए पूनियां ने कहा कि अकेले जैसलमेर भाजपा द्वारा कोरोना काल में किये गये सेवा कार्य राज्य सरकार के कार्यों पर भारी पड़ेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर भी उपस्थित रहे जबकि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशंसनीय सेवा कार्य किये हैं और अब ई-बुक के माध्यम से सेवा कार्यों को पहुंचाने का अनूठा कार्य किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS