प्रेमी के लिए भारत से PAK भागी युवती, अब बेटी को फोन कर बोल रही- जल्दी आऊंगी

Anju in Pakistan: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) की तरह हिंदुस्तानी महिला अंजू की कहानी भी इस वक्त चर्चा में आ चुकी है। अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान के लाहौर पहुंची अंजू ने फिलहाल दावा किया है कि वो दो-तीन दिनों में भारत लौट आएगी। ये बात उसने फोन पर अपनी बेटी को बताई है।
बता दें कि अंजू (Anju) मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP) के जालौन (Jalaun) जिले की रहने वाली है और अपने पति के साथ राजस्थान (Rajastahn) के अलवर (Alwar) जिले के भिवाड़ी में रहती है। कुछ दिनों पहले उसने अपने पति अरविंद को बताया कि वह जयपुर घूमने जा रही है। बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान के लाहौर पहुंच चुकी है। राजस्थान पुलिस जब उसके घर पहुंची और अंजू के बारे में पूछताछ करने लगी, तब उसके होश उड़ गए।
व्हाट्सएप के माध्यम से अंजू लगातार संपर्क में: अरविंद
अंजू के पति अरविंद ने मीडिया से बातचीत में बताया, “मेरी पत्नी चार दिन पहले जयपुर (Jaipur) घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। मैंने जब पूछा कि कितने दिनों में लौटना है तो उसने जवाब दिया कि कुछ दिनों में घूमकर लौट आऊंगी।” अरविंद ने आगे बताया, “अंजू फिलहाल लाहौर में है, लेकिन लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क में रहती है। रविवार को भी व्हाट्सएप कॉल पर हमारी बातचीत हुई थी। उस दौरान उसने मुझे बताया कि वह लाहौर घूमकर 2-3 दिन में वापस आ जाएगी।”
भिवाड़ी में रहकर दोनों पति-पत्नी करते हैं नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजू अलवर के भिवाड़ी शहर में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है। उसका पति अरविंद भी प्राइवेट जॉब करता है। दोनों पति-पत्नी अपने एक बेटे और एक बेटी के साथ साल 2005 से भिवाड़ी में किराए पर रह रहे हैं। जबकि अंजू का प्रेमी नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहता है और वह एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) है। जब यह मामला सामने आया तो अंजू की वीजा डिटेल्स भी सामने आ गई।
Also Read: सचिन ने बनाया था सीमा को भारत लाने का प्लान, पूछताछ में बताई पूरी बात
अटारी बॉर्डर से किया पाकिस्तान में प्रवेश
गौरतलब है कि अंजू की लाहौर यात्रा के लिए 4 मई को पाकिस्तान सरकार ने वीजा जारी किया था। यह वीजा 90 दिनों के लिए मान्य है। अंजू ने पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान में प्रवेश किया है। पति अरविंद ने बताया कि उसे अंजू के किसी प्रेमी के बारे में कोई सूचना नहीं है। उसने मुझसे 2-3 दिनों के अंदर स्वदेश लौटने की बात कही है और उम्मीद है कि वह भारत जरूर लौटैगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS