जयपुर बैंक की नकदी लूट मामले का पर्दाफाश, लूट की राशि बरामद, पुलिस ने तीन को दबोचा

जयपुर। जयपुर में शनिवार को 31.50 लाख की बैंक नकदी लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की राशि बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बात दें की तीन लोग लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त गौरव सिंह सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि आरोपियों से 31 लाख 50 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त दो पिस्तौल/ चार मैगजीन/20 कारतूस बरामद कर लिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को कुछ बदमाशों ने मानसरोवर में रीको एरिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर कैश वैन में नगदी ले जा रहे सुरक्षा गार्ड पर गोली चला दी और इसके बाद रुपयों से भरे दो बक्से लूट ले गए। लाम्बा ने बताया कि पुलिस के विशेष दलों ने सीसीटीवी फुटेज व डिजिटल साक्ष्यों का संकलन कर गोपनीय सूचना के आधार पर आज प्रजापति विहार के एक मकान को घेरा। उसी समय तीन संदिग्ध व्यक्ति कंधे पर बैग लटकाये हुये मकान के बाहर निकलकर सामने खड़ी हरियाणा नंबर की एक स्कार्पियों में बैठने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस बल की घेराबंदी देखकर उनमें से दो व्यक्तियों ने पिस्तौल निकालकर पुलिस दल पर तानी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने एवं हथियारबंद पुलिस बल द्वारा तत्काल मुख्य आरोपी गौरव सिंह और उसके साथी विपिन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गौरव सिंह के पास एक देशी पिस्तौल, 10 कारतूस तथा लूट की 11 लाख 50 हजार रूपये की राशि कंधे पर लटके बैग में मिली इसी प्रकार दूसरे आरोपी विपिन कश्यप के कब्जे में एक पिस्तौल, 10 कारतूस व 20 लाख रूपये नगद बैग से बरामद हुए। वहीं लूट के षड्यंत्र में शामिल तीसरे आरोपी सौगन्ध सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS