Jaipur Mayor Suspended: मेयर मुनेश गुर्जर पर गिरी निलंबन की गाज, रिश्वतकांड में पति अरेस्ट

Jaipur Mayor Suspended: मेयर मुनेश गुर्जर पर गिरी निलंबन की गाज, रिश्वतकांड में पति अरेस्ट
X
Jaipur Mayor Suspended: जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर पर निलंबन की गाज गिरी है। उनके पति को दो लाख रुपये की रिश्वत मामले में एसीबी ने अरेस्ट किया था। अधिकारियों ने आदेश पारित कर कहा कि जांच पूरी होने तक वह निलंबित ही रहेंगी।

Jaipur Mayor Suspended: जयपुर हेरिटेज नगर निगम (Jaipur Heritage MCD) की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर (Sushil Gurjar) को एसीबी ने शुक्रवार की रात को उनके आवास से रिश्वत मामले में अरेस्ट किया था। इसके बाद मेयर पर भी गाज गिरी है। देर रात राजस्थान सरकार ने कांग्रेस बोर्ड की मेयर मुनेश गुर्जर को पद से निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह भी रिश्वतकांड़ मामले में एसीबी की जांच के घेरे में हैं।

मेयर मुनेश गुर्जर निलंबित

जयपुर हेरिटेज नगर निगम के निदेशक और विशेष सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने सस्पेंड का आदेश पारित कर कहा कि मेयर मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उनको निलंबित रिश्वतकांड मामले में संदेह के आधार पर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा शक है कि घटना के समय मेयर भी वहां मौजूद थीं। अधिकारी की तरफ से कहा गया कि रिश्वत मेयर के आवास पर ली गई थी और वहां बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है, इसलिए संभावना है कि वह इसमें शामिल थीं और जांच को प्रभावित कर सकती हैं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। गहलोत कैबिनेट के मंत्रियों ने भी मेयर (Mayor) से दूरी बना ली है।

क्या था मामला

बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरों (ACB) ने मेयर मुनेश गुर्जर के आवास पर छापेमारी की थी। उनके पति सुशील गुर्जर पर आरोप था कि जमीन का पट्टा बनाने के एवज में उन्होंने 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। मेयर के घर की तलाशी में 40 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। इसके बाद एसीबी ने सुशील गुर्जर समेत दो दलालों को भी अरेस्ट कर लिया था और दलालों के आवास से भी 8 लाख रुपये कैश बरामद किए थे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा मामला...

मेयर के पति को रिमांड पर भेजा गया

रिश्वतकांड मामले में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सुशील गुर्जर को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। मेयर के पति ने कहा कि उन्हें बड़ी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उनके आवास में मिली रकम के बारे में कहा कि वह उनके वैशाली मे बेचे गए प्लॉट के पैसे हैं।

Also Read: ASP दिव्या मित्तल 2 करोड़ की रिश्वत मामले में गिरफ्तार, बोलीं- ऊपर तक जाता है हिस्सा, अधिकारियों पर लगाया बड़ा आरोप

Tags

Next Story