राजस्थान: जयपुर में एक ही स्कूल के 11 बच्चों को हुआ कोरोना, प्रशासन ने बंद कराया

राजस्थान: जयपुर में एक ही स्कूल के 11 बच्चों को हुआ कोरोना, प्रशासन ने बंद कराया
X
राजस्थान के जयपुर (Jaipur) के एक स्कूल में 11 बच्चों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई (Covid Positive) है, जिसकी वजह से प्रशासन ने स्कूल को बंद कर दिया है। एक ही स्कूल में अचानक से इतने बच्चों को कोविड पॉजिटीव मिलना चिंता का विषय है। फिलहाल, प्रशासन आगे की तैयारी में जुट गया है।

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) के एक स्कूल में 11 बच्चों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई (Covid Positive) है, जिसकी वजह से प्रशासन ने स्कूल को बंद कर दिया है। एक ही स्कूल में अचानक से इतने बच्चों को कोविड पॉजिटीव मिलना चिंता का विषय है। फिलहाल, प्रशासन आगे की तैयारी में जुट गया है। बता दें कि इससे पहले तेलगांना के एक स्कूल में 28 बच्चों में कोविड़ की पुष्टि हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल का है, जैसे ही स्कूल प्रबंधन को इस मामले की जानकारी मिली तो तुरंत प्रसासन की सूचना दी गई। सूचना के बाद स्कूल को बंद करा दिया गया है। इस घटना के बाद से बाकी बच्चों के अभिभावक काफी डरे हुए हैं। हालांकि स्कूल की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

तेलंगाना में 28 छात्राओं को हुआ कोविड

जयपुर से पहले तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल की 28 छात्राएं कोविड पॉजिटीव हुई है। कोविड के कई महीनों बाद स्कूल खुले तो बच्चों के कोविड पॉजिटीव होने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में बच्चें स्कूल कैसे जाएंगे। अभिभावक तो अपने बच्चों को स्कूल भेजते हुए पहले ही डर रहे हैं।

Tags

Next Story