OYO ने बताया Valentine Week में ये जगह रही सबसे लोकप्रिय, बुकिंग ट्रेंड में भी हासिल किया पहला स्थान

OYO ने बताया Valentine Week में ये जगह रही सबसे लोकप्रिय, बुकिंग ट्रेंड में भी हासिल किया पहला स्थान
X
ओयो की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि वेलेंटाइन दिवस वाले सप्ताहअंत में जयपुर पूरे भारत में सबसे लोकप्रिय गंतव्य स्थान के रूप में उभरा और यहां आगंतुको की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

जयपुर। आज कल के समय में हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है। आप को कुछ भी चाहिए हो वो आपको घर बैठे बस एक क्लिक करने पर आसानी से मिल जाता है। वहीं होटल की बुकिंग की बात करें तो इसका भी ट्रेंड (Trend) बिलकुल बदल गया है। आयो (OYO) होटल बुकिंग सेवा की शुरुआत को ज्यादा समय नहीं हुआ है मगर बहुत कम वक्त में यह बहुत प्रसिद्ध हो गई है। खासकर वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में तो इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है। राजधानी जयपुर में ओयो होटल की बुकिंग में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। ओयो की ओर से जारी बुकिंग ट्रेंड में जयपुर शीर्ष गंतव्य स्थान के रूप में उभरा है। ओयो की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि वेलेंटाइन दिवस वाले सप्ताहअंत में जयपुर पूरे भारत में सबसे लोकप्रिय गंतव्य स्थान के रूप में उभरा और यहां आगंतुको की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बयान के अनुसार बुकिंग ट्रेड से पता चला है कि छुटि्टयां बिताने वाले यात्रियों में से लगभग 25 प्रतिशत लोग सडक ट्रिप की ओर बढे जबकि 20 प्रतिशत यात्रियों ने समुद्री तट किनारे और मरू स्थानों को चुना।

जयपुर के बाद ये स्थान लोगों को आए पसंद

जयपुर के बाद लोगों की पंसद गोवा, कोच्ची, पुरी, विशाखापटनम, वाराणसी, आगरा, पुड्डीचेरी, ऊंटी, नैनीताल आदि स्थान रहे। गौरतलब है कि ओयो होटल की मांग बीते कुछ समय में काफी तेजी से बढ़ रही है। लॉकडाउन के दौरान ओयो होटल्स की बुकिंग पर असर पड़ा था। लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने पर एक बार फिर ओयो होटल की मांग बढ़ रही है।

Tags

Next Story