2 करोड़ रुपये के इंश्योरेंस क्लेम के लिए पत्नी और साले की कराई हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

राजस्थान के जयपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी "बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया"। यह मामला जयपुर के हरमाड़ा थाने का है। जहां एक पति ने बीमा के लगभग 2 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए अपनी पत्नी और साले को ही मरवा डाला। जिसके लिए पति ने अपने दोस्त को 10 लाख रुपए में सुपारी दी थी। मर्डर का तरीका इतना अनोखा था कि मौत की घटना बिल्कुल सड़क हादसे की तरह लग रही थी। जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला यह मर्डर है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के साथ अन्य 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी वंदिता राणा (वेस्ट) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पांच अक्टूबर को कार एक्सीडेंट में स्कूटी सवार एक भाई-बहन की मौत हो गई थी। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मृतका शालू (36) के पति महेश (38) ने कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी का 1.90 करोड़ का इंश्योरेंस कराया था। जिसके तहत अगर सड़क दुर्घटना में शालू की मौत होती है, तो इंश्योरेंस का सारा पैसा महेश को मिलेगा। तभी पुलिस को मृतक के पति महेश पर शक हुआ और तफ्तीश में जुट गई।
जानिए पति महेश की पूरी प्लानिंग
महेश और उसकी पत्नी शालू का रिश्ता पहले से ही खराब था। जिसके कारण दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे थे। इसी बीच महेश ने अपनी पत्नी को मारने का एक प्लान बनाया। महेश ने अपनी पत्नी का मई 2022 में बीमा करवाया था। जिसके तहत अगर शालू की मौत रोड एक्सीडेंट से होती है तो बदले में महेश को 1.90 करोड़ मिलना था। इसी कारण से महेश पत्नी शालू से नजदीकियां बढ़ाने लगा।
इस क्रम में महेश ने अपने प्लान को अंजाम देते हुए मृतका शालू को बताया कि मैंने बालाजी से कोई मन्नत मांग रखी है। इसलिए तुम्हें बालाजी के दर्शनों के लिए 11 बार रेगुलर बाइक से जाना होगा। इसी के साथ पति महेश ने अपने दोस्त हिस्ट्रीशीटर को 10 लाख में पत्नी और साले की सुपारी दे दी। जिसके बाद मुकेश सिंह, महेन्द्र, सोनू सिंह और महेश चंद ने मिलकर पत्नी और साले की मौत को सड़क हादसे में बदल दिया।
घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जब पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, तो समझ गए की स्कूटी को जान-बूझकर टक्कर मारी गई है। मामले में पुलिस ने सुपारी लेने वाले मुकेश सिंह राठौड़, राकेश कुमार बैरवा, सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दो अन्य आरोपी महेंद्र और प्रमोद की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS