Rajasthan Elections: ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी-450 में सिलेंडर, राजस्थान में बीजेपी ने जारी किया मैनिफिस्टो

Rajasthan Elections: ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी-450 में सिलेंडर, राजस्थान में बीजेपी ने जारी किया मैनिफिस्टो
X
Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना मैनिफिस्टो जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में महिलाओं, किसानों और नौजवानों का खास ख्याल रखा गया है।

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज यानी गुरुवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसान, नौजवान, महिलाओं समेत सभी वर्ग का ध्यान रखा है। बीजेपी इस संकल्प पत्र के माध्यम से राजस्थान विधानसभा चुनाव में सीएम अशोक गहलोत को सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रही है। इस संकल्प पत्र को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया है। इस दौरान राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।

बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या है खास

1- बीजेपी ने अपने संकल्प में वादा किया है कि प्रदेश में सरकार बनने पर गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और ये एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा। उसी तरीके से एक compensation policy बनेगी, जिसमें जिन किसानों की भूमि कुर्क की गई है, उनको हम कैसे कंपनसेट कर सकते हैं और मुख्यधारा में ला सकते हैं, इस पर काम किया जाएगा।

2- हर ​एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी। साथ ही हर सिटी में Anti Romeo Squad बनाया जाएगा। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 'लाडो प्रोत्साहन योजना' शुरू की जाएगी। जिसमें भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी।

3-उज्ज्वला धारक को 450 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मलेगी।

4- मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा।

5-पर्यटन की दृष्टि से कॉर्पस फंड 2 हजार करोड़ किया जाएगा। प्रदेश में पर्यटन को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है, पर्यटन से 5 लाख युवाओं को रोजगार मिल सके, इस पर काम किया जाएगा।

6- प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।

7- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।

8- मुख्यमंत्री की फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।

9- लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने राजस्थान को दिए 23 मेडिकल कॉलेज

जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास रहा है कि हमने जो कहा है वो किया है और जो नहीं कहा है वो भी किया है। राजस्थान देश का एक मात्र ऐसा राज्य है। जहां बिजली का दर सबसे महंगी और पेट्रोल-डीजल पर वैट सबसे ज्यादा है। यहां पेपर लीक ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को पिछले 9 वर्षों में 23 मेडिकल कॉलेज दिए हैं, जिसमें से 11 ऑपरेशनल हो गए हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस पर निशाना भी साधते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में भारत सरकार ने राज्स्थान के लिए विकास कार्य किया है, लेकिन हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं क्योंकि यहां पर जो तुष्टिकरण वाली सरकार है, पेपरलीक वाली सरकार है, घोटाले और भ्रष्टाचार वाली सरकार है, उसे हटाना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर में आज पूरा होगा साइंटिफिक सर्वे, ASI शुक्रवार को कोर्ट में सौंपेगा अपनी रिपोर्ट

Tags

Next Story