JP Nadda in Jaipur: जयपुर में नड्डा का कांग्रेस पर हमला, बोले- चुनाव में वायदे करो, बेवफा हो जाओ

JP Nadda in Jaipur: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ताबड़तोड़ रैली कर रही हैं और जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। दोनों पार्टियों में जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। दोनों दल एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मौके पर राज्य की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधराराजे भी मौजूद रहीं। तो चलिए जान लेते हैं कि जेपी नड्डा ने कांग्रेस को लेकर क्या बोला...
चुनाव में वायदे करो, बेवफा हो जाओ...
जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम की तारीफ की और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने देश के राजनीति की संस्कृति बदल दी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक राज किया, वो राज कैसा था? नड्डा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा चुनाव में वायदे करो, बेवफा हो जाओ, भूल जाओ और फिर नए वायदे लेकर अगले चुनाव में खड़े हो जाओ। यही कांग्रेस नीति रही है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने संस्कृति को बदला और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की, जो कहते हैं वो करते हैं। जो करेंगे उसको आगे बढ़ाएंगे। अब ऐसी संस्कृति आ गई कि जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था वे भी करके दिया है। बता दें कि इस दौरान नड्डा ने 'सुझाव आपका संकल्प हमारा' अभियान को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की।
नया राजस्थान बनाने के लिए संकल्प लेना होगा
वहीं, पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने कहा कि नया राजस्थान बनाने के लिए हम सबको संकल्प लेना होगा। राज्य की जनता के लिए सोचने वाला ही राजस्थान पर राज कर सकता है। जब तक जनता का भरोसा नहीं होगा, तब तक कोई नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है, तो जनता के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। राजस्थान में पीएम मोदी समेत पार्टी के दिग्गज नेता लगातार रैली कर रहे हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी का रिएक्शन का फायदा उसको मिल सकता है। इसलिए बीजेपी ने राजस्थान पर पूरा ध्यान केंद्रित कर जी जान से लग गई है। इसी क्रम में आज जेपी नड्डा ने जयपुर में जनसभा को संबोधित किया है।
ये भी पढ़ें:-Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस ने बीजेपी को मात देने का निकाला फॉर्मूला, पायलट बोले- बीजेपी वाले देखते रह जाएंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS