Rajasthan: दर्जी कन्हैया लाल के हत्यारों का BJP कनेक्शन, PM मोदी पर पलटवार करते हुए गहलोत ने लगाए ये बड़े आरोप

Rajasthan: दर्जी कन्हैया लाल के हत्यारों का BJP कनेक्शन, PM मोदी पर पलटवार करते हुए गहलोत ने लगाए ये बड़े आरोप
X
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल तेली की हत्या का मुद्दा एक बार फिर से उठ गया है। पीएम मोदी के बयान पर सीएम गहलोत ने पलटवार किया है।

Rajasthan Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को राजस्थान के उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम दर्जी कन्हैया लाल तेली के हत्याकांड को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर बरसे थे। अब सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के बयानों पर पलटवार किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिन रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि दर्जी कन्हैया लाल तेली के हत्यारे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे। सीएम ने आरोप लगाया कि कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने उनकी हत्या से कुछ दिन पहले एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था और भाजपा के कुछ नेता उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन गए थे।

'सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही बीजेपी'

सीएम गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि पिछले साल 28 जून को उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैया लाल की उनकी दुकान पर हत्या कर दी थी और उनकी हत्या से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। अब राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कन्हैया लाल दर्जी की हत्या का मुद्दा एक बार फिर से उठ गया है।

कन्हैया लाल केस में जांच पर क्या बोले गहलोत

गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी को चुनावों में हार का एहसास हो गया है, इसलिए अजीब दावे कर रहे हैं। वे हमारे द्वारा शुरू की गई योजनाओं और कानूनों के बारे में एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। वे सिर्फ चुनाव से पहले गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं। सीएम अशोक गहलोत ने मामले में जांच का जिक्र करते हुए आगे कहा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहले दिन मामला अपने हाथ में ले लिया। राज्य सरकार ने आपत्ति नहीं जताई। कोई नहीं जानता कि NIA ने क्या कार्रवाई की। अगर हमारा विशेष अभियान समूह (SOG) जांच करता तो दोषी न्याय के कटघरे में होते।

'आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है कांग्रेस'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उदयपुर के पास एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती है। साथ ही दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया था। पीएम मोदी ने कहा था कन्हैया लाल की हत्या राज्य सरकार पर एक बड़ा दाग है। उदयपुर में इतनी जघन्य घटना इसलिए हुई क्योंकि वहां कांग्रेस सरकार है जो आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है। बता दें कि राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- UP Crime: आगरा के होम स्टे होटल में महिला से गैंगरेप, एक महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

Tags

Next Story