कोटा: शराबी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पिछले दो दिनों से लगातार पी रहा था शराब

कोटा: शराबी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पिछले दो दिनों से लगातार पी रहा था शराब
X
राजस्थान के कोटा जिले के दाभाडेह गांव में बृहस्पतिवार को 40 साल के एक शराबी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राजस्थान के कोटा जिले के दाभाडेह गांव में बृहस्पतिवार को 40 साल के एक शराबी ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।

मृतक व्यक्ति की पहचान मोदक पुलिस थाने के अंतर्गत दाभाडेह गांव के निवासी हेमलाल के पुत्र फूलचंद ओडे के रूप में हुई। मोदक पुलिस थाने के एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि वह आदमी पिछले दो दिनों से अपने घर पर लगातार शराब पी रहा था। इसी वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर बूंदी जिले के एक गांव में अपने माता-पिता के घर एक शोक समारोह में भाग लेने चली गई।

पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात देर तक शराब पीने के बाद, ओडे को बृहस्पतिवार सुबह कमरे में छत से लगे पंखे से लटका हुआ पाया गया। उसके 14 साल के बेटे ने सुबह उठने पर उसका शव देखा।

एसएचओ ने बताया कि उसके बेटे ने ही पड़ोसियों को बुलाया और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। बता दें कि आत्महत्या करने वाले शख्स को शराब की लत लगी हुई थी।

वो अपने घर में आत्महत्या करने से दो दिन पहले से ही लगातार शराब पी रहा था। बुधवार की रात देर तक शराब पीने के बाद, ओडे को बृहस्पतिवार सुबह कमरे में छत से लगे पंखे से लटका हुआ पाया गया। उसके 14 साल के बेटे ने सुबह उठने पर उसका शव देखा।

Tags

Next Story