राजस्थान की सियासत में भूचाल लाने वाली लाल डायरी का नया अध्याय, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस

Red Diary New Chapter: राजस्थान की गहलोत सरकार (CM Ashok Gehlot Government) के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। आज सुबह उनके आवास पर जोधपुर पुलिस पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के मामले में पुलिस उनके आवास पर पहुंची है। पुलिस ने उनके आवास पर काफी देर तक पूछताछ भी की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस के द्वारा उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है। बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने सबसे पहले राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी लहराकर गहलोत सरकार पर सवाल उठाए थे, तब राजस्थान की सियासत में भूचाल है।
राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पन्ने जारी किए
बीते बुधवार को राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पन्ने जारी कर दिए थे। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत, सीएम के ओएसडी सौभाग सिंह, आरटीडीसी (RTDC) चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और कई अधिकारियों के बीच लेन-देन की बात भी सामने आई थी। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए गुढ़ा ने कहा था कि गहलोत सरकार (Gehlot Government) उनको झूठे मामले में फंसाकर जेल में भी भेज सकती है।
राजेंद्र गुढ़ा ने किया दावा
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं लाल डायरी (Red Diary) को विधानसभा में दिखाना चाहता था, लेकिन डायरी को मुझसे छीन लिया गया। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर झूठे मामले दर्ज करवाकर दवाब बनाया जा रहा है। उनकी तरफ से यह भी कहा गया कि मेरे पास जो भी जानकारी है वह समय-समय पर देता रहूंगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोलते हुए गुढ़ा ने कहा कि उनको मैंने दो-दो बार सीएम कुर्सी तक पहुंचाया। साल 2008 में उनके पास केवल 96 विधायक (MLA) थे और इनको सरकार बनाने के लिए 100 से अधिक एमएलए का साथ चाहिए था। इनको 6 विधायक मैंने दिए थे। गहलोत को सीएम बनाने में मदद की थी। साथ ही, दूसरी बार साल 2018 में भी मैंने इसी तरह की मदद की थी।
विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर दिया था बयान
राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार को इसे स्वीकार करना चाहिए। ये सच है कि हम महिलाओं की सुरक्षा करने में सफल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से अपराध बढ़ा है, सरकार को मणिपुर (Manipur) की चिंता करने की बजाय अपने राज्य का हाल देखना चाहिए। इस बयान के बाद गुढ़ा को मंत्री पद से हटा दिया गया था। राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को दिखाया था आईना यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS