Rajasthan Elections: राजस्थान में प्रचार का आखिरी दिन आज, PM Modi बोले- कांग्रेस का शाही परिवार मेरे पीछे पड़ा

PM Modi Rajasthan Rally: राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का आज 23 नवंबर को आखिरी दिन है। ऐसे में पीएम मोदी ने आज राजस्थान में चुनावी जनसभा किया। इस दौरान कांग्रेस, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा। राजस्थान में प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है। इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। पीएम ने कहा कि कल मैं डंके की चोट पर कहा है कि राजस्थान में अब कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी।
कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कल से कांग्रेस का शाही परिवार मेरे पीछे पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राजेश पायलट को लेकर कांग्रेस बयान जारी कर रही है, प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, लेकिन मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राजेश पायलट का कभी अपमान नहीं किया, लेकिन मैं जो सवाल उठा रहा हूं उसका जवाब नहीं दे रही। कांग्रेस ने फौजियों को सिर्फ धोखा दिया। 'वन रैंक वन पेंशन' को लटकाए रखा। लेकिन ये भाजपा सरकार है, जिसने आपसे 'वन रैंक वन पेंशन' की गारंटी दी थी और वो गारंटी पूरी कर दी।
आजादी के बाद जो देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ, वो भी हमारे देश के वीर जवानों के लिए जो खरीद करनी थी, उनमें भी इन्होंने घोटाला कर दिया।
— BJP (@BJP4India) November 23, 2023
बोफोर्स घोटाले को देश कभी नहीं भूल सकता। कांग्रेस ने सबमरीन में घोटाला किया, हेलिकॉप्टर में घोटाला किया।
जल हो, नभ हो, थल हो...कांग्रेस का पंजा… pic.twitter.com/3fo0l5Wsjj
'गहलोत जी, कोनी मिलै वोट जी'- PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज राजस्थान में हर तरफ से एक ही बात सुनाई देती है। "गहलोत जी, कोनी मिलै वोट जी" उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो भाजपा की ताकत को जानते ही नहीं हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी। लेकिन उनको पता नहीं है कि ये ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून-पसीने से बनाया है।
राजस्थान को अपराध नंबर वन बनाने का आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर वन बनाया, भाजपा राजस्थान को निवेश में अग्रणी बनाएगी। कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में टॉप पर पहुंचाया, भाजपा आपके राज्य को उद्योगों में अग्रणी बनाएगी। कांग्रेस ने राजस्थान को पेपर लीक में अग्रणी बनाया, भाजपा राजस्थान को शिक्षा और खेल में अग्रणी बनाएगी।
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने बोफोर्स घोटाले किए
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जो देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ, वो भी हमारे देश के वीर जवानों के लिए जो खरीद करनी थी, उनमें भी इन्होंने घोटाला कर दिया। बोफोर्स घोटाले को देश कभी नहीं भूल सकता। कांग्रेस ने सबमरीन में घोटाला किया, हेलिकॉप्टर में घोटाला किया। जल हो, नभ हो, थल हो...कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है सिर्फ लूटो। बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Elections 2023: शाह बोले- नाकाम कांग्रेस को विदाई देने के लिए लोग तैयार, अगली सरकार बीजेपी की होगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS