गृहमंत्री Amit Shah ने उदयपुर में की रैली, कन्हैयालाल हत्याकांड का किया जिक्र

गृहमंत्री Amit Shah ने उदयपुर में की रैली, कन्हैयालाल हत्याकांड का किया जिक्र
X
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) की चर्चा की और गहलोत सरकार पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर...

Rajasthan Election: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होने में अब एक साल भी नहीं बचा है। उससे पहले राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है। केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी पूरे देश में धन्यवाद यात्रा कर रही है। इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा की। इस दौरान अमित शाह ने उदयपुर में पिछले साल 28 जून को हुए कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) की चर्चा की और गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के लोगों की पीड़ा, कश्मीर में धारा 370, सर्जिकल स्ट्राइक सहित कई मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।

गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत बेवजह इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं। इस जनसभा का वीडियो कोई उन्हें दिखा दें तो मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय आ गया है। आज जो दृश्य मेवाड़ की धरती पर मेरे सामने है, वह बताता है कि विधानसभा और लोकसभा दोनों में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा ने देश भर में जो धन्यवाद यात्रा चालू की है, उसके तहत आज मैं मेवाड़ की धरती पर आया हूं। देशभर में पीएम मोदी के लिए जो जनसैलाब देखा है, उससे यह निश्चित है कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Also read: एक साल बाद भी नहीं मिला उदयपुर के कन्हैया को न्याय, मुंबई का प्रोडक्शन हाउस बनाएगा इस पर फिल्म

आजादी के बाद पहली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया: गृहमंत्री

गौरतलब है कि मेवाड़ में ज्यादातर विधानसभा क्षेत्र जनजाति बाहुल्य हैं। इन्हें साधने के लिए गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं पड़ोस के गुजरात राज्य से आता हूं। इसलिए मुझे इस इलाके के बारे में पता है। यहां बहुत बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय निवास करता है। मेवाड़ के शासक महराणा प्रताप ने जो लड़ाई लड़ी है, उनके साथ आदिवासी भील भाई कंधे से कंधा मिलाकर मुगलों के खिलाफ लड़े। पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में स्थापित कर देश भर के आदिवासियों का सम्मान किया है। इसके अलावा पहली बार उन्होंने आजादी के 75 साल के बाद एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर देश के सर्वोच्च पद पर बिठाया।

Also read: Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

Tags

Next Story