राजस्थान में रेप के बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा का गहलोत पर अटैक, दिलावर बोले- सरकार ने पुलिस को महिलाओं की इज्जत लूटने की दे रखी है छूट

राजस्थान में रेप के बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा का गहलोत पर अटैक, दिलावर बोले- सरकार ने पुलिस को महिलाओं की इज्जत लूटने की दे रखी है छूट
X
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने स्थगन के जरिए गुरुवार को सरकार और पुलिसकर्मियों को कटघरे में खड़ा किया। दिलावर ने कहा कि सरकार ने पुलिस को महिलाओं की इज्जत लूटने की पूरी छूट दे रखी है।

जयपुर। राजस्थान में रेप के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। रेप जैसी घिनौनी घटनाओं को लेकर बदनाम हो चुके राजस्थान में ऐसी घटनाएं बहुत सुनने में आ रही हैं। वहीं विपक्ष इस मसले को लेकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने स्थगन के जरिए गुरुवार को सरकार और पुलिसकर्मियों को कटघरे में खड़ा किया। दिलावर ने कहा कि सरकार ने पुलिस को महिलाओं की इज्जत लूटने की पूरी छूट दे रखी है। पुलिसकर्मियों में होड़ सी मची हुई है कि कौन कितनी बहादुरी से महिलाओं की इज्जत लूटता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो पुलिसकर्मियों की तरफ नजर भी टेढ़ी कर सके। अलवर, जयपुर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 2019 थानागाजी में गैंगरेप की घटना को पुलिस ने दबा लिया था, बाद में गैंगरेप का वीडिया वायरल हुआ। जयपुर में एसीपी ने एक महिला की अस्मत मांग ली। इन घटनाओं से साफ है कि सरकार महिला अपराधों को गंभीरता से नहीं लेती है।

अपराधियों के साथ पुलिस की मिलीभगत : पूनियां

विधायक सुभाष पूनिया ने अपराधियों के साथ पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद न्यायालय ने 17 दिन में उसे फांसी दे दी। मगर मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक दलित से दुष्कर्म किया। पहले तो थानाधिकारी ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद दबाव पड़ा तो एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूनियां ने एक पोस्टर बताया जिसमें थानाधिकारी की आरोपी के साथ फोटो है। उनहोंने मांग की कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Tags

Next Story