स्कूटी पर बेटे को लेकर अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पहुंचा शख्स, लोगों को याद आया '3 इडियट्स' का सीन

बॉलीवुड फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (Three Idiots) का वह सीन तो आपको याद होगा, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) अपने दोस्त राजू के बीमार पिता को स्कूटी पर बैठाकर अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) शहर से सामने आया है। एक आदमी को अपने बेटे को, जिसके पैर में फ्रैक्चर हो गया था, स्कूटर पर अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल तक ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। राजस्थान के कोटा शहर के महाराव भीमसिंह (MBMS) अस्पताल का यह मामला है।
व्हीलचेयर की कमी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज जैन को बेटे को दिखाने के लिए कोटा के एमबीएमस अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित ऑर्थोपेडिक्स (Orthopedics) वार्ड में जाना था। व्हीलचेयर (Wheelchair) की कमी की वजह से वह अपने बेटे को इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पर लेकर सीधे लिफ्ट में घुस गए और तीसरी मंजिल पर इलाज के लिए पहुंच गए। हालांकि, जब वह वापस वहां से लौट रहे थे, तो अस्पताल के एक कर्मी ने उनके स्कूटर की चाबी को निकाल लिया। इसका मनोज जैन ने कड़ा विरोध किया और व्हीलचेयर की कमी को उजागर किया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी और पुलिस (Police) ने यह बताया कि दोनों पक्षों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और बातचीत से मामले को सुलझा लिया है।
Also Read: कोटा के 'अपना घर आश्रम' की बड़ी लापरवाही आई सामने, फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत
अस्पताल प्रशासन ने मामले पर क्या कहा
अस्पताल प्रशासन ने व्हीलचेयर (Wheelchair) की कमी का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, उनकी तरफ से कहा गया कि ऑर्थोपेडिक्स (Orthopedics) वार्ड में रोजाना करीब 3,000 मरीज आते हैं। इस पर डॉक्टरों ने कहा है कि अस्पताल की ओर से भेजे गए व्हीलचेयर के प्रस्ताव को आला अधिकारियों ने रद्द कर दिया था। जल्द ही व्हीलचेयर की समस्या की कमी का समाधान हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS