Rajasthan Election: 'BJP के लिए प्रचार कर रही है ईडी, सीबीआई', राजस्थान में मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी पर हमला

Mallikarjun Kharge in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सोमवार को सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन किया है। इसके बाद सीएम गहलोत ने अपने चुनावी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस दौरान खरगे ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों की मदद से कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है।
अच्छे भाषण देने से कुछ नहीं होगा- खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार हमारे नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रही है। जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें काम करने दीजिए। इससे देश की जनता को फायदा होगा। खरगे ने कहा सिर्फ बातचीत से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि रोटी, नौकरी और सीखने के लिए स्कूल होने चाहिए। देश में नारे लगाने और अच्छे भाषण देने से कुछ नहीं होगा।
'कांग्रेस नेताओं को सता रही बीजेपी'
खरगे कहा कि पीएम मोदी जहां भी भाषण देने जाते हैं वहां पहले ED, IT और CBI भेजी जाती है। कांग्रेस के लोगों पर छापे मारे गए और आरोप लगे कि आप ही लोग देश को लूट रहे हैं। खरगे ने कहा कि मोदी सरकार हमारे नेताओं को सताने का काम कर रही है। जो अच्छा काम करते हैं, BJP उनके बीच में टांग अड़ाती है। अच्छे काम से हमेशा लोगों का फायदा होता है, लेकिन कुछ लोग जनता का भला नहीं चाहते हैं।
'मोदी सरकार सारी नौकरियां छीन रही'
खरगे ने आगे कहा कि जवाहरलाल नेहरू जी ने बड़े-बड़े कारखाने खोले, जिससे लाखों लोगों को नौकरियां मिली, लेकिन मोदी सरकार एक-एक कर सारी नौकरियां छीन रही है और बची हुई चीजें अडानी को दे रही है। BJP देश में बड़ी-बड़ी कंपनियों की जगह ED, CBI, IT लेकर आई है, जो विपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर मोदी सरकार का प्रचार करती है।
माहौल हमारे पक्ष में- सीएम गहलोत
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इन चुनावों में माहौल हमारे पक्ष में है। विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। वे कोई आरोप लगाने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए गलत आरोप लगा रहे हैं। वे हमारी उपलब्धियों पर चर्चा नहीं करते। हमने एक-एक करके महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि आज पूरे देश में राजस्थान सरकार की गारंटी की चर्चा हो रही है। आने वाले समय में हमारी सभी गारंटी और बेहतर व मजबूत होती जाएंगी। इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि आगे आएं और कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताएं। राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएं।
ये भी पढ़े:-Rajasthan Assembly Election 2023:सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत ने किया नामांकन, थोड़ी देर में करेंगे रैली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS