Rajasthan में दलितों को साधने के लिए कांग्रेस ने चला ये दांव, हर्षाधिपति से अस्पताल में खरगे ने की मुलाकात

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों का धुंआधार प्रचार प्रसार जारी है। इस दौरान सभी दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किया। खरगे ने कहा कि भाजपा के पास न नियत है, ना नीति है! मोदी जी और भाजपा ने काफी प्रयासों के बाद हमारी असल गारंटी की नकल करना बेहतर समझा और आनन-फानन में चुनाव के पहले एजेंडा परोसने की नाकाम कोशिश की है। इस बीच खरगे ने राजस्थान में दलितों को साधने के लिए बड़ा दांव चला है।
'7 गारंटियों को धरताल पर पूरा भी करेंगे'
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग जानते हैं कि कांग्रेस ने काम किया है और हम हमारी 7 गारंटी धरताल पर पूरी भी करेंगे। कांग्रेस ने राजस्थान व अन्य राज्यों में गारंटी के प्रारूप में जन-कल्याण के लिए ठोस कार्यक्रम दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हर्षाधिपति वाल्मीकि से मिलने गया था। हर्षाधिपति वाल्मीकि को BJP के नेता गिर्राज मलिंगा ने इतना पीटा कि वो आज अस्पताल में हैं।
हर्षाधिपति से अस्पताल में मिल खरगे
बीते एक साल से हर्षाधिपति वाल्मीकि अस्पताल में है और उसके इलाज में गहलोत जी ने खूब मदद की। जब हम मिलने गए तो हर्षाधिपति के पिता और बहन ने कहा कि अगर आज सीएम गहलोत मदद न करते तो वह जीवित न होते। खरगे ने कहा कि जिस गिर्राज मलिंगा ने उस दलित युवक को इस हालत में पहुंचाया, हमने उसका टिकट काट दिया। खुद को गरीबों का मसीहा बताने वाले PM मोदी ने गिर्राज मलिंगा को टिकट दे दिया। एक ओर PM मोदी गरीबों, दलितों की बात करते हैं और दूसरी ओर गरीबों, दलितों पर अत्याचार करने वालों को टिकट देते हैं, गरीबों को मारो-पीटो और BJP में टिकट लो।
ये है पूरा मामला
बता दें कि हर्षाधिपति को पिछले साल धौलपुर में बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर बेरहमी से पीटा था। इसके बाद पिछले साल मार्च में मलिंगा और अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में आरोपियों ने जयपुर में पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब कांग्रेस विधायक मलिंगा को इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है। वाल्मीकि अभी चल फिर नहीं सकते। उनसे मुलाकात के बाद खरगे व गहलोत ने मलिंगा को टिकट देने के लिए भाजपा पर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें:- Telangana Election 2023: तेलंगाना में Congress-BRS पर भड़के अमित शाह, पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का लगाया आरोप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS