Rajasthan Weather Update : कम तापमान में बढ़ा सर्दी का असर, देश का दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा सीकर

Rajasthan Weather Update : कम तापमान में बढ़ा सर्दी का असर, देश का दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा सीकर
X
राजस्थान में लगातार तापमान में गिरावट होने से सर्दी का असद बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में माउंट आबू और सीकर में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का सितम कहर ढाने लगा है।

जयपुर। राजस्थान में लगातार तापमान में गिरावट होने से सर्दी का असद बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में माउंट आबू और सीकर में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का सितम कहर ढाने लगा है। जहां माउंट आबू में रात का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सीकर में सर्दी के सितम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीकर जिला रविवार को देश के सबसे ठंडे मैदानी इलाकों में दूसरे स्थान पर रहा। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार सीकर शहर पंजाब के अमृतसर के बाद सबसे ठंडा इलाका रहा। रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर व सीकर शहर के न्यूनतम तापमान में भी महज .01 डिग्री का अंतर रहा। राजस्थान के शेखावाटी अंचल में सोमवार को तीसरे दिन भी तापमान तीन डिग्री के आसपास रहा। फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज हुआ। जो रविवार के मुकाबले महज .05 डिग्री ही ज्यादा रहा। कम तापमान से सर्दी का असर आज भी बढ़ा रहा। सोमवार की सुबह भी हल्के कोहरे में लिपटी आई। ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर ज्यादा रहा। जहां दृश्यता में भी काफी कमी रही। हालांकि बाद में धीरे धीरे धूप खिलना शुरू हो गई। जिससे मौसम साफ होने के साथ आमजन को सर्दी से भी राहत मिली।

रबी की फसलों के लिय फायदेमंद साबित हो रहा बदलता मौसम

राजस्थान में बदलते मौसम के मिजाज ने किसानों को थोड़ी राहत दी है। बढ़ती सर्दी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। कई जगह छा रहा कोहरा रबी फसलों के लिए वरदान बन गया है। रबी की फसलों को ओस रूपी पानी मिलने से प्राकृतिक नाइट्रोजन मिल रही है। जो फसल उत्पाद के लिए बेहतर माना जा रहा है।

Tags

Next Story