सीएम गहलोत की अध्यक्षता में कल होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंत्रिपरिषद समूह की बैठक (council of ministers meeting) 7 जुलाई को बुलाई है। 7 जुलाई को शाम 5 बजे कैबिनेट (Cabinet) और 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मुख्यमंत्री आवास पर Video Conferencing के जरिए होने वाली इस बैठक में कई मंत्री वर्चुअल (Vertual) तौर पर बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग को खस इसलिए माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में सचिन पायलट गुट और सीएम अशोक गहलोत के बीच कुछ हलचल तेज हुई थी। इसके अलावा इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की भी उम्मीद की जा रही है।
कोरोना के निपटने की तैयारियों पर होगी चर्चा
हालांकि बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से कोई अधिकारी एजेंडा जारी नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र (Vidhansabha Monsoon Session) बुलाने और कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona Virus) की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ ही कई अहम फैसले भी बैठक में लिए जा सकते हैं।
जल्द विधानसभा का मानसून सत्र बुला सकती है गहलोत सरकार
वहीं सूत्रों के अनुसार गहलोत सरकार जुलाई माह के आखिर या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में विधानसभा का मानसून सत्र बुला सकती है इसे लेकर कैबिनेट मंत्रिपरिषद समूह की बैठक में चर्चा होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय से जुड़े लोगों ने भी अगस्त के पहले सप्ताह तक विधानसभा का सप्तम सत्र बुलाए जाने के संकेत दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS