Rajasthan: मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम से बाहर किया! अब सियासत गरमाई

राजस्थान के पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम में बीकानेर के जिला कलेक्टर को कथित तौर पर बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि कलेक्टर भी तुरंत ही कार्यक्रम से बाहर निकल गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीकानेर के कलेक्टर फोन पर काम करते दिखते हैं और इस पर मंत्री रमेश मीणा को गुस्सा आ जाता है। वे कलेक्टर को बोल देते हैं कि आप यहां से जाइये। इसके बाद कलेक्टर सोफा से उठकर बाहर चले जाते हैं। उनके जाने के बाद सियासत गरमा गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कर्यक्रम राजीविका योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं से संवाद कर रहे थे। रविंद्र रंगमंच पर करीब 200 महिलाएं आई हुई थीं। मंत्री मीणा इस योजना पर महिलाओं को योजनाओं के बारे में बता रहे थे। जब मंत्री ने पीछे मुड़कर देखा कि जिला कलेक्टर फोन पर व्यस्त दिखे। इसके बाद मंत्री रमेश मीणा नाराज हो गए और तुरंत ही कलेक्टर को कथित तौर से बाहर निकाल दिया।
राजस्थान: झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य में मंत्री रमेश चंद मीना द्वारा कथित तौर पर बीकानेर के ज़िला कलेक्टर को बाहर निकाले जाने की घटना सामने आई। (21.11)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2022
(वीडियो सोर्स: वायरल वीडियो) pic.twitter.com/FLLSTpqxch
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए रमेश मीणा ने कहा कि कलेक्टर फोन पर काम कर रहे थे। जब कलेक्टर ही मंत्री की बात नहीं सुन रहे हैं तो आम जनता की बात कैसे सुनेंगे और उनकी शिकायतों का हल कैसे होगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री से बात कर कलेक्टर के खिलाफ करवाई करने की मांग करेंगे।
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट में लिखा, 'कांग्रेस की गुटबाजी की चक्की में प्रशासनिक अधिकारी पिसने को मजबूर हो रहे हैं। राज्य में पहले सत्तारूढ़ दल में आंतरिक कलह तो जगजाहिर थी ही और अब सत्ता के मद में चूर अहंकारी मंत्रियों के रवैये के कारण नौकरशाहों के साथ भी अंतर्द्वंद्व प्रारम्भ हो गया है।'
IAS एसोसिएशन ने भी आपत्ति जताई
आईएएस एसोसिएशन ने भी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गलहोत को चिठ्टी लिखकर उनके मंत्री रमेश चंद्र मीणा की शिकायत की है। एसोसिएशन का आरोप है कि रमेश चंद्र पहले भी अधिकारियों के साथ ही व्यवहार करते रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव डॉ.समित शर्मा ने पत्र में लिखा कि उच्च पदों पर रहने के बावजूद जनप्रतिनिधि इस तरह की अनुचित टिप्पणियां कर रहे हैं। पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने भी कलेक्टर के लिए अपमानजनक टिप्पणी की। कलेक्टर कार्यक्रम के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। पत्र में सीएम अशोक गहलोत से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS