Rajasthan Monsoon 2021 : समय से पहले ही राजस्थान में मानसून की दस्तक, जानें आने वाले दिनों में कब कहां बरसेंगे मेघा

जयपुर। राजस्थान में मॉनसून (Rajasthan Monsoon) ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। प्रदेश में मानसून बांसवाड़ा-डूंगरपुर और झालावाड़ के रास्ते पहुंचा है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मानसून दक्षिण राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ेगा। कुछ जिलों में अच्छी बारिश (Raining) की संभावना है। लेकिन, अभी पूरे प्रदेश में मानसून के छाने में 7-10 दिन का समय लगेगा। मानसून के प्रवेश के साथ ही प्रदेशवासियों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भीषण का दौर जारी था।
इन इलाकों में बारिश का दौर जारी
मानसून के असर से ही प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश झालावाड़ के डीग में 76 मिमी व बाड़मेर में 40.8 मिमी दर्ज की गई। वहीं राजसमंद में 5 सेमी, बांसवाडा के दानपुर में 5 सेमी व पश्चिमी राजस्थान में पाली में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त अजमेर, भरतपुर, टोंक, भीलवाड़ा, सीकर, उदयपुर, जयपुर, बारां, चित्तौडगढ़़, जालौर, जैसलमेर, नागौर, बाड़मेर व चुरू के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
दो दिन पहले ही किया प्रवेश
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 20 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना थी मगर मानसून ने दो दिन पहले ही प्रवेश कर लिया। अब अगले 24 घंटे में दक्षिण राजस्थान के कुछ जिलों में यह आगे बढ़ेगा। उसके बाद 5-7 दिन इसकी गति धीमी रहेगी। जयपुर-भरतपुर संभाग व पश्चिमी राजस्थान पहुंचने में अभी 7-10 दिन का समय लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS