राजस्थान में कोरोना के चलते इस बार नये साल का मजा रहेगा फीका, सीएम गहलोत ने की लोगों से ये अपील

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। यहां संक्रमितों की संख्या कम तो हुई है मगर यहां कोरोना के मरीज अभी भी सामने आ रहे हैं। इसी कोरोना महामारी को लेकर इस बार नववर्ष का मजा फीका पड़ता दिख रहा है। राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों से नववर्ष पर सावधानी बरतने को कहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी की स्थिति और टीकाकरण की तैयारियों को लेकर यहां उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय किया गया कि महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसी प्रकार के सख्त कदम नववर्ष के लिए भी उठाए जाएंगे।
निवास पर #COVID19 समीक्षा एवं कोरोना वैक्सीन की तैयारियों से सम्बंधित बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया है। #Rajasthan pic.twitter.com/wf8otnInOg
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 21, 2020
गहलोत ने ट्वीट किया कि लोग नए वर्ष का जश्न अपने घर में परिवार के साथ मनाएं, भीड़भाड़ से बचें और आतिशबाजी नहीं करें, यह स्वयं के व दूसरों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर जो निर्देश उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों को दिए हैं, राजस्थान उनका कड़ाई से पालना करेगा। बैठक में गहलोत ने कहा कि टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक केंद्र चिन्हित किये जाएं और हर जिले में ब्लॉक स्तर तक समन्वय सुनिश्चित किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS