Rajasthan corona update : संक्रमण से नहीं मिल रही राहत, 670 नए मरीज मिले

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस अपने चरम पर पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने आम लोगों की नींद उड़ा रखी है। हर दिन करीब 1500 लोग इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। यहां आज सुबह प्रदेश में 670 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 82,363 हो गई है। राहत सिर्फ इस बात से है कि मरीजों के ठीक होने का औसत अच्छा होने के कारण एक्टिव केस की संख्या कम है। अभी राज्य में 14372 मरीज ऐसे हैं, जो अस्पतालों में भर्ती हैं और कोरोना का इलाज ले रहे हैं। हर दिन 1500 से ज्यादा मरीज रिकवर हो रहे हैं। सोमवार को भी 1642 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।
सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण में सबसे आगे कोटा जिले का क्षेत्र रहा। यहां से 108 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है, वहीं राजधानी जयपुर से 90 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जोधपुर से 61, अलवर से 57, धौलपुर से 37, बूंदी से 37, भीलवाड़ा से 35, बांसवाड़ा से 26, पाली से 25, झुंझुनूं से 22, बारां से 21, झालावाड़ से 21, अजमेर से 20, बीकानेर से 17, नागौर से 14, राजसमंद से 14, उदयपुर से 13, चित्तौड़गढ़ से 11, डूंगरपुर से 10, सीकर से 9, भरतपुर से 8, बाड़मेर से 8 और सवाईमाधोपुर से 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
छह और लोगों ने तोड़ा दम
सुबह जारी आंकड़ों में 6 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में अब तक 1062 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है। आज अजमेर से 2, जयपुर से 2, बीकानेर और धौलपुर से 1—1 मरीज की मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS