राजस्थान सरकार ने दिए निर्देश, अब शराब बेचनेवालों का होगा कोरोना टेस्ट

जयपुर। देश में कोरोना संकट भयावह स्थिति लेता जा रहा है। हर रोज संक्रमितों के आंकड़े एक नया रिकॉर्ड बना रह हैं। सभी राज्यों की सरकारें इस पर अंकुश लगाने की जुगत में लगी हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने एक नया निर्देश जारी किया है जिसके तहत अब शराब की दुकानों के सेल्समैन का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। प्रदेश में 6 हजार से अधिक देशी और करीब 1200 अंग्रेजी शराब की दुकानों के सेल्समैन को कोरोना टेस्ट कराना होगा।
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही सेल्समैन दुकान पर बैठ सकेगा। आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सेल्समैन की रिपोर्ट की जांच करें। दुकानों पर सेनेटाइजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उधर राज्य सरकार ने शराब की ओवर रेट रोकने के लिए शराब ठेकेदारों को उपभोक्ताओं को बिल देने के निर्देश दिए हैं। आबकारी आयुक्त जोगाराम ने बताया कि पॉश मशीनों से ये बिल शराब के उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। कोई भी ठेकेदार यदि शराब के उपभोक्ता को बिल नहीं देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जुर्माने से लेकर दुकान का लाइसेंस भी निलंबित हो सकता है।
दरअसल, पिछले कुछ माह से आबकारी आयुक्त और वित्त सचिव के समक्ष ओवररेट लिए जाने की शिकायतें पहुंच रही थी। विभाग ने कुछ दुकानों की विशेष टीम से जांच कराई तो सामने आया कि दुकानदार उपभोक्ताओं से वास्तविक कीमत से अधिक वसूल रहे हैं। इस पर सरकार ने तय किया गया दुकान पर अब शराब उपभोक्ता को बिल देना आवश्यक होगा। हालांकि शराब के ठेकेदार सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS