राजस्थान सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत- अब सात लाख से अधिक किसानों को मिल सकेगा ब्याजमुक्त फसली लोन

राजस्थान सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत- अब सात लाख से अधिक किसानों को मिल सकेगा ब्याजमुक्त फसली लोन
X
राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। प्रदेश में अब इन किसानों को भी ब्याजमुक्त फसली ऋण आसानी से मिल सकेगा।

जयपुर। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में महामारी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। चाहे वह उद्योगपति हो या फिर आम आदमी, या फिर किसान ही क्यों न हो सभी इस महमारी की चपेट में हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। प्रदेश में अब इन किसानों को भी ब्याजमुक्त फसली ऋण (Interest Free Crop Loan) आसानी से मिल सकेगा।राज्य सरकार के इस फैसले से साढ़े 7 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा।

किसानों को करना पड़ा था परेशानी का सामना

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udai Lal Anjana) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साल 2018 और 2019 में हुई ऋणमाफी में ऐसे किसान जिन पर 5 हजार रुपए से ज्यादा राशि का अवधिपार फसली ऋण बकाया था और जिन पर वर्तमान में कोई ऋण बकाया नहीं था उन्हें अभी फसली ऋण नहीं दिया जा रहा था। फसली ऋण नहीं मिलने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब राज्य सरकार द्वारा इन किसानों को खरीफ 2021 फसली चक्र से अल्पकालीन साख सुविधा से जोड़ते हुए फसली ऋण उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।

कितने तक का मिल सकेगा लोन

आंजना के मुताबिक ऐसे किसान को अब 25 हजार रुपए या उसकी साख सीमा में से जो भी कम हो उतनी राशि का ऋण मिल पाएगा। जिला केन्द्री सहकारी बैंकों के माध्यम से फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बैंकों की तरलता के आधार पर आगामी फसली चक्रों में ऋण की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी।

सहकारी फसली ऋण के दायरे में आए किसान

गौरतलब है कि ऐसे किसानों को फसल ऋण के दायरे में लाने के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। आंजना ने कहा कि सभी किसानों को ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अब तक 5 हजार रुपए से कम बकाया ऋण वाले किसानों को ही फसली ऋण दिया जा रहा था। अब सरकार के फैसले से सभी किसान सहकारी फसली ऋण के दायरे में आ गए हैं।

Tags

Next Story