Rajasthan: जयपुर रोड रेज में मौत के बाद दो गुटों में झड़प, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात

Scuffle Between Two Groups: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को रोड रेज की घटना में एक व्यक्ति की हत्या के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। बता दें कि यह विवाद बाइक से टक्कर के बाद पैदा हुआ है। इस घटना को लेकर आज जयपुर में जमकर हंगामा हो रहा है। सुभाष चौक थाना इलाके में युवक की हत्या के मामले में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। यहां भारी संख्या में स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार रात 12 बजे के आसपास बाइक पर सवार दो युवक सुभाष चौक इलाके में स्थित रावल जी का बाग इलाके से होकर गुजर रहे थे। इस समय बाइक की रफ्तार भी कुछ तेज थी, तभी एक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। इसे देखकर वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को बढ़ता देख एक बाइक सवार तो मौके से फरार हो गया, लेकिन दूसरे बाइक सवार को लोगों ने घेर लिया।
इकबाल के परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
इकबाल के परिजनों की तरफ से कहा गया कि सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या की गई है। साथ ही, उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है। इकबाल के परिवार ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर STF, ERT, QRT, RAC और पुलिस फोर्स तैनात की है। वहीं, पुलिस ने इस घटना में दो लोगों की पहचान की है।
सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
इकबाल की हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही, कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी ऐलान किया है। वहीं, विधायक अमीन कागजी की तरफ से कहा गया है कि सरकार ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस हादसे को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS