राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल से लोगों को हुई परेशानी, तेल के लिए इधर से उधर भटके

राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल से लोगों को हुई परेशानी, तेल के लिए इधर से उधर भटके
X
एक दिन की हड़ताल के आह्वान के तहत राज्य में लगभग 7 हजार पेट्रोल पंपों पर हड़ताल (Strike) रही। इस हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और अनेक जगह लोग पेट्रोल, डीजल के लिए घूमते दिखे।

जयपुर। राजस्थान में आज यानी शनिवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Petrolium Dealers Association) द्वारा एक दिन की हड़ताल के आह्वान के तहत राज्य में लगभग 7 हजार पेट्रोल पंपों पर हड़ताल (Strike) रही। इस हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और अनेक जगह लोग पेट्रोल, डीजल के लिए घूमते दिखे। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट वृद्धि के विरोध में शनिवार को एक दिन की हड़ताल रखी है। इस हड़ताल के कारण राज्य में निजी स्वामित्व वाले लगभग 7 हजार पेट्रोल पंप सुबह छह बजे से बंद रहे। हालांकि कंपनी स्वामित्व व कंपनी द्वारा परिचालित (सीओसीओ) कुछ पंप खुले हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा कि शनिवार को राज्य में पेट्रोल व डीजल की बिक्री नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में भी वैट बढ़ा दिया और अतिरिक्त आय अर्जित की। पड़ोसी राज्यों में दाम तुलनात्मक रूप से कम होने के कारण राजस्थान में बिक्री 34 प्रतिशत घट गई है। एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार ने वैट में कमी की उसकी मांग नहीं मानी तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। संगठन के अनुसार इस हड़ताल के कारण लगभग तीन करोड़ लीटर पेट्रोल-डीजल की बिक्री प्रभावित रहेगी जिससे सरकार को पथ उपकर सहित 34 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि होगी।

Tags

Next Story