Phone Tapping Case : शेखावत की शिकायत पर मुख्य सचेतक जोशी को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस

Phone Tapping Case : शेखावत की शिकायत पर मुख्य सचेतक जोशी को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस
X
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फोन टैपिंग मामले में सुनवाई के लिए राजस्थान विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस भेजा है।

जयपुर। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा ने फोन टैपिंग मामले (Rajasthan Phone Tapping Case) में सुनवाई के लिए राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) में सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) को नोटिस भेजा है। यह नोटिस केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में भेजा गया है।

पुलिस ने जोशी से 24 जून को दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में अपराध शाखा (Crime Branch) में उपस्थित होने को कहा है। जोशी ने यह नोटिस मिलने की मंगलवार को पुष्टि की और कहा कि वह इसका जवाब देंगे। जोशी ने कहा कि मैं दी गई तारीख (24 जून) को तो दिल्ली में अपराध शाखा के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। नोटिस का जवाब आज दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेखावत द्वारा दिल्ली पुलिस में दी गई शिकायत में उनका नाम नहीं है। शेखावत ने फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा एवं अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल (टेलीफोनिक बातचीत) को इंटरसेप्ट (रिकॉर्ड) करने के आरोप में शिकायत 25 मार्च को दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर एक मामला दर्ज किया गया।

क्या है पूरा मामला?

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सचिन पायलट एवं कांग्रेस के कुछ अन्य विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए जाने के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को लंबे समय तक अलग-अलग होटलों में रखा था। इस दौरान विधायकों के फोन टैप किए जाने के आरोप लगे थे, हालांकि अधिकारियों एवं सरकार ने इसका लगातार खंडन किया। इसी दौरान शर्मा द्वारा शेयर की गई आडियो क्लिप सामने आई थीं।

Tags

Next Story