PM Modi In Rajasthan: पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए CM Gehlot, ट्वीट से किया वेलकम

PM Modi In Rajasthan: पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए CM Gehlot, ट्वीट से किया वेलकम
X
PM Modi Rajasthan Visit: पीएम नरेन्द्र माेदी (PM Narendra Modi) आज राजस्थान के सीकर में कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) शामिल नहीं होंगे। गहलोत का कहना है कि पीएमओ (PMO) ने उनके पूर्व निर्धारित 3 मिनट के संबोधन को हटा दिया है। अब वे ट्वीट के माध्यम से पीएम का स्वागत करेंगे। पढ़ें पूरी अपडेट्स...

PM Modi Rajasthan Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को राजस्थान के सीकर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यहां से पूरे देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त डाली। साथ ही उन्होंने करीब सवा लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का लोकार्पण किया। इसके अलावा पीएम ने यूरिया गोल्ड भी लॉन्च किया। इसके बाद उन्होंने सीकर की जनता को संबोधित किया।

ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को भी शामिल होना था, लेकिन बाद में उनका नाम हटा दिया गया। इस बात को लेकर सीएम गहलोत ने एक ट्वीट भी किया। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ! आज आज हमारे राजस्थान पधार रहे हैं। आपके पीएमओ की तरफ से मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया गया। इसलिए मैं ट्वीट के माध्यम से तहेदिल से आपका स्वागत करता हूं। मैं इस कार्यक्रम में जो आपसे मांग करता, वो ट्वीट के माध्यम से कर रहा हूं।"

PMO ने सीएम गहलोत को दिया जवाब

सीएम गहलोत के इस ट्वीट का जवाब पीएमओ (PMO) की तरफ से दिया गया है, जिसमें लिखा है, “प्रोटोकॉल के तहत आपको कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। आपके संबोधन का समय भी तय है, लेकिन आपके कार्यालय की तरफ से सूचना मिली कि आप कार्यक्रम में नहीं शामिल हो रहे हैं। पीएम के पिछले कार्यक्रम में भी आपको बुलाया गया और आप भी वहां आए, जिससे उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ी। आज भी हमारी तरफ से आपका स्वागत है।”


Also Read: PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

सीएम गहलोत को कार्यक्रम का न्योता भेजा गया: PMO

अधिकारियों ने बताया कि सीएम गहलोत को कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सीकर में दो अलग-अलग आयोजन हुए। एक तरफ सरकारी कार्यक्रम हुआ, तो दूसरी तरफ पार्टी का भी प्रोग्राम होना है। सरकारी कार्यक्रम को इस बात का ध्यान में रखकर आयोजन किया गया था, ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसमें शामिल हो सकें।

Tags

Next Story