चित्तौड़गढ़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी और लूट गैंग गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 को दबोचा

चित्तौड़गढ़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी और लूट गैंग गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 को दबोचा
X
चित्तौड़गढ़ पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां जिला पुलिस ने चोरी और लूट गैंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के छह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां जिला पुलिस ने चोरी और लूट गैंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के छह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। यह आरोपी चोरी व लूट के एक दर्जन से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को पिछले कई दिनों से इस गिरोह की तलाश थी क्योंकि इन आरोपियों ने दर्जन भर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में बीते दो माह में चोरी और लूट की वारदातें सामने आ रही थी। लिहाजा पुलिस ने इसे गम्भीरता से लेते हुए टीम तैयार की। इसके बाद डीएसटी टीम, कोतवाली और शम्भुपुरा पुलिस के साथ मिलकर हाईवे पर लूट और वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान प्रारम्भ किया। जिसके चलते पुलिस ने नगर परिषद पुलिया के निकट दो आरोपियों को चोरी की बाइक सहित धर दबोचा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में दौरान एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी और लूट की वारदातों को कबूला है।

अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिले में चोरी लूट के मामले बहुत अधिक सामने आ रहे हैं। बढ़ती वारदातें के चलते अब चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अपनी तरफ से ऐसी वारदातों को काबू करने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगी है और अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दे रही है।

Tags

Next Story