पुजारी की हत्या मामले में गरमाई राजनीति, वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को घेरा

पुजारी की हत्या मामले में गरमाई राजनीति, वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को घेरा
X
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या कर देने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागकर दोषियों को सख्त सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।

जयपुर। करौली जिले में सपोटरा थाने के बूकना गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई वारदात के बाद पूरे प्रदेश में मामले ने तूल पकड़ लिया है। यहां भूमि विवाद को लेकर एक पुजारी को जिंदा जला दिया है। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है। मगर यह मामला इतनी आसानी से शांत होता नहीं दिख रहा है। इस मामले को लेकर अब प्रदेश सरकार पर विपक्ष ने हमला बोल दिया है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या कर देने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागकर दोषियों को सख्त सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए। राजे ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि करौली जिले में पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुख जताया जाए, कम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध का ग्राफ जिस गति से बढ़ रहा है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यहां महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दलित, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है।

कहा, मृतक के परिवार को तुरंत न्याय दिलाए सरकार

राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए। मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करौली पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा के अनुसार इस मामले के मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में भी अह्म सुराग मिले हैं और उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें भेजी गई हैं।

Tags

Next Story