Rajasthan: कोविड के समय जब लोग मर रहे थे तब पीएम ने थाली बजाने के लिए कहा, राहुल गांधी नेे साधा निशाना

Rahul Gandhi in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों के दिग्गज चुनावी राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी आज गुरुवार को राजस्थान में पहुंचे हैं। उन्होंने चूरू में एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि PM मोदी स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों का निजीकरण करते हैं और पूरा फायदा अरबपतियों को देते हैं। वे कृषि कानून लेकर आए और बोले कि किसानों को फायदा होगा, लेकिन देश के सारे किसान इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए, किसानों ने कहा- यह हमारा नहीं, अडानी-अंबानी का कानून है। अंत में किसानों के साथ कांग्रेस ने मिलकर इस काले कानून को खत्म किया।
गहलोत सरकार की तारीफ की
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के समय पूरे देश में लोग मर रहे थे, दवाई नहीं थी, ऑक्सीजन नहीं थी। तब मोदी जी ने आपसे कहा- मोबाइल की लाइट जलाओ, थाली बजाओ, लेकिन राजस्थान में भीलवाड़ा मॉडल था। घर में फूड पैकेट और दवा मिल रही थी, क्योंकि हम गरीबों की सरकार चलाते हैं।
मोदी जी ने पुरानी पेंशन रद्द कर दी, लेकिन राजस्थान में हम OPS कानून बनाने जा रहे हैं। महंगाई राहत कैंप से हमने करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया है। PM मोदी अडानी की जेब में पैसा डालते हैं, हम जनता की जेब में पैसा डालते हैं।
'चिरंजीवी योजना' से फ्री में हो रहा इलाज
राहुल गांधी ने कहा कि बीते चुनाव के एकदम बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनी थी। मैंने तीनों मुख्यमंत्रियों से कहा था कि BJP ने जनता का जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हमें जनता की जेब में डालना है। राजस्थान की 'चिरंजीवी योजना' में जनता का इलाज फ्री में होता है। तो सोचिए- गरीब परिवारों का कितना पैसा बचा होगा।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Elections: ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी-450 में सिलेंडर, राजस्थान में बीजेपी ने जारी किया मैनिफिस्टो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS