दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाजपा ने किए बयानी वार

दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाजपा ने किए बयानी वार
X
राजस्थान में इन दिनों कृषि कानूनों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध करने और किसानों से बातचीत करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को राजस्थान पहुंचे और इस दौरान वह किसानों से बातचीत करेंगे और कई सभाएं करेंगे।

राजस्थान में इन दिनों कृषि कानूनों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध करने और किसानों से बातचीत करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को राजस्थान पहुंचे और इस दौरान वह किसानों से बातचीत करेंगे और कई सभाएं करेंगे।

राहुल गांधी सुबह विशेष विमान से सूरतगढ़ पहुंचे। यहां से वह निकटवर्ती कस्बे पीलीबंगा जाएंगे जहां वे किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनका स्वागत किया।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले पीलीबंगा कस्बे में किसान सभा को संबोधित करेंगे। बाद में वह गंगानगर जिले के पदमपुर कस्बे में किसान सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दौरे से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ इस तरह बोला हमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने फ़िल्मी गाने की पंक्तियों के साथ राहुल पर चुटकी भरे अंदाज़ में बयानी वार किया। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में दर्जनों किसान कांग्रेस नेता के वादे पूरा होने के इंतजार में अपनी जीवन लीला समाप्त कर बैठे। उन्होंने राहुल गांधी से इसका जवाब देने की मांग की।

Tags

Next Story