किसान सम्मेलन में शामिल होने राजस्थान पहुंचेंगे राहुल गांधी, किसानों को संबोधित कर थामेंगे ट्रैक्टर का स्टेयरिंग

जयपुर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृष विधेयकों को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। इन विधेयकों के खिलाफ किसानों का अड़ियल रुख अभी भी जारी है और वह किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन आक्रोश को अब और भी हवा मिलने वाली है क्योंकि राहुल गांधी किसान आंदोलन में हिस्सा लेने राजस्थान जा रहे हैं। 12 और 13 फरवरी के बीच कांग्रेस नेना राहुल गांधी किसानों को संबोधित करेंगे और ट्रैक्टर भी चलाएंगे। राहुल गांधी के दौरे के दौरान 13 फरवरी को उनकी नागौर के मकराना में जनसभा संभावित है। दौरे की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नागौर दौरे पर हैं। वह वहां मकराना में कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल की संभावित जनसभा के लिये चर्चा कर रहे हैं।
ट्रैक्टर मार्च भी निकाला जाएगा
बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रैक्टर मार्च भी निकाला जाएगा। यह ट्रैक्टर मार्च अजमेर के किशनगढ़ से लेकर नागौर के मकराना तक हो सकता है। इसमें स्वयं राहुल गांधी भी ट्रैक्टर की कमान संभालेंगे। उसके बाद मकराना में किसान सम्मेलन किया जायेगा। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन पार्टी सूत्रों कहना है इस मार्च में राहुल भी ट्रैक्टर चलायेंगे। राहुल गांधी इससे पहले 12 फरवरी को श्रीगंगानगर के पदमपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में तैयारियां जोरों पर, कार्यकर्ताओं में जोश
राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस में तैयारियां जोरों पर है। पीसीसी चीफ राहुल के दौरे के दौरान नागौर में आयोजित होने वाली जनसभा के मद्देनजर पार्टी के स्थानीय नेताओं की बैठक ले रहे हैं। इसमें राज्य सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी समेत जाकिर हुसैन और नागौर जिले के पार्टी एमएलए भी मौजूद हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की थी। अजय माकन ने अपने ट्वीट में कहा है कि किसानों की लड़ाई लड़ने और किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए राहुल गांधी 12 एवं 13 फरवरी को राजस्थान आएंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अलवर में शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी किसानों को संबोधित कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS