RBSE 10th result 2020 : छात्रों का इंतेजार खत्म, राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, यहां जानिए अपना रिजल्ट

RBSE 10th result 2020 : छात्रों का इंतेजार खत्म, राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, यहां जानिए अपना रिजल्ट
X
राजस्थान में 10वीं के छात्रों का इंतिजार अब खत्म हो गया है। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कोरोना वायरस की वजह से करीब दो महीने देरी से यह नतीजे घोषित किए गए हैं। छात्रों को इन नतीजों का बेसबरी से इंतिजार था, पर अब उनका इंतिजार खत्म हो गया है।

जयपुर। राजस्थान में 10वीं के छात्रों का इंतिजार अब खत्म हो गया है। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कोरोना वायरस की वजह से करीब दो महीने देरी से यह नतीजे घोषित किए गए हैं। छात्रों को इन नतीजों का बेसबरी से इंतिजार था, पर अब उनका इंतिजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने आज शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया। इस साल दसवीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 80.63 रहा। जबकि पिछले साल ये 79.85 फीसदी था। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा नतीजे जारी करने के साथ ही 11 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार भी खत्म हो गया। दसवीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर परिणाम देखा सकते हैं।

छात्राओं ने मारी बाजी

रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्रों का परिणाम 78.99 प्रतिशत रहा वहीं छात्राओं का 81.04 प्रतिशत रहा है। इस बार परीक्षा परिणाम पिछले साल से बहतर रहा। पिछले साल रिजल्ट 79.85 प्रतिशत रहा था।

मेरिट लिस्ट अब भी नहीं हुई जारी

12वीं की तरह ही इस बार भी राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड साल 2017 से ही मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। दरअसल, रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षार्थियों से परिणाम को लेकर आपत्तियां आमंत्रित करता है और इसके आधार पर संशोधित परिणाम तैयार किया जाता है। ये और बात है कि टॉपर्स लिस्ट तो इसके बाद भी जारी नहीं होती। बाद में सीधे दीक्षांत समारोह में ही टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाते हैं।

Tags

Next Story