राजस्थान में कोरोना का अटैक, 173 नए मामले सामने आए, 6 की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को 173 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 6 लोगों के मौत की भी खबर है। इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 21 हजार को पार कर गई है। अब तक यहां कुल 478 लोगों की मौत हो गई है। अच्छी खबर यह है कि यहां 16 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। लेकिन जिस तरह संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसने सरकार की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
अजमेर 2, अलवर 81, भीलवाड़ा 11, बीकानेर 8 , चूरू 3, डूंगरपुर 1, जयपुर 34, झालावाड़ 1, कोटा 12, नागौर 8, राजसमंद 10, उदयपुर 2, मामले शामिल हैं। राजस्थान में मंगलवार को एक दिन में 716 पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 11 लोगों की मौत हुई, कोरोना महामारी के दौरान मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के मामले में प्रदेश देश के अन्य राज्यों से आगे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी पैरामीटर्स पर राजस्थान आगे होने से यहां लगातार मरीज ठीक होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में प्रदेश के पास टेस्टिंग का कोई इंतजाम नहीं था, लेकिन अब प्रतिदिन 41 हजार 450 टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली गई है जो आगामी दिनों में 50 हजार हो जाएगी। पूर्व सैनिकों के साथ संवाद के दौरान गहलोत ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उस प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं जहां घर-घर में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए शहादत देने का जज्बा है। राजस्थान सैनिक बड़ी संख्या में देश की सीमा पर तैनात है।
जयपुर में सबसे अधिक केस
जयपुर में सबसे अधिक 3644 केस हैं। वहीं अजमेर में 642, अलवर में 797, बांसवाड़ा में 100, बांरा में 71, बाड़मेर में 514, भरतपुर में 1852, भीलवाड़ा में 272, बीकानेर में 630, बूंदी में 16, चित्तोड़गढ़ में 211, चूरू में 338, दौसा में 184, धौलपुर में 791, डूंगपुर में 478, गंगानगर में 64, हनुमानगढ़ में 110, जैसलमेर में 116, जालौर में 487, झालावाड़ में 378, झुंझुनूं में 415, जोधपुर में 3213, करौली में 113, कोटा में 753, नागौर में 792, पाली में 1303, प्रतापगढ़ में 139, राजसमंद में 321, सवाईमाधोपुर में 116, सीकर में 658, सिरोही में 620, टोंक में 209, उदयपुर में 795 पॉजिटिव केस मिले हैं। दिल्ली से जोधपुर लाए गए बीएसएफ के 50 जवान और ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग भी पॉजिटिव मिले थे जो अब उपचार के बाद स्वस्थ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS