राजस्थान में कोरोना का बढ़ा ग्राफ, 500 नए मरीजों की पुष्टि, 9 की मौत

जयपुर। पूरे देश के बड़े राज्यों में तबाही मचाने के बाद अब कोरोना वायरस से राजस्थान में स्थिति बिगड़ती जा रही है। आलम यह है कि यहां कोरोना का ग्राफ रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को 500 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई वहीं 9 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जोधपुर में 112, नागौर में 55, बाड़मेर में 53, जयपुर में 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34, भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, सिरोही, पाली और करौली में 7-7, धौलपुर में 6, राजसमंद और बारां में 3-3, कोटा में 2, प्रतापगढ़, जालौर, गंगानगर, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 2 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22563 पहुंच गया। वहीं, 9 की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जोधपुर में 3, जयपुर, नागौर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 491 पहुंच गया।
बीकानेर में तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू का आदेश
बीकानेर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आखिरकार बुधवार रात जिला मजिस्ट्रेट नमित कुमार मेहता ने यहां तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू का आदेश दिया था। कोतवाली का पूरा, नयाशहर-कोटगेट के थोड़े से हिस्से को छोड़ बाकी पूरे इलाके में गुरुवार रात 8 बजे के बाद से अगले आदेश तक कर्फ्यू रहेगा। मोटे तौर पर इन तीन थाना क्षेत्रों में शहर के 16 वार्डों का बड़ा हिस्सा शामिल हो जाएगा। गुरुवार को दिनभर बाजार खुले रहे। रात 8 बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया गया। इस दौरान भी सुबह-शाम 6 से 9 बजे तक दूध की परमिशन वाली दुकानें। मोहल्ले की फल-सब्जी, किराने की कुछ दुकानों को अनुमति देकर खुला रखा जाएगा। सुबह 10 से छह बजे के बीच घर का एक सदस्य इन दुकानों पर जाकर जरूरत का सामान ला सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS